सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 06 जून, 2018
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने कहा कि साहिबाबाद इन्डस्ट्रीज एसोशिएसन तथा ट्राॅनिका सिटी के उद्यमियों की समस्याओं पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर सकारात्मक कदम उठाए जायेंगे। राज्य सरकार उद्यमियों की समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करके प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि यू0पी0एस0आई0डी0सी0 को भ्रष्टाचार मुक्त करते हुए बिचैलियों की भूमिका पर पूरी तरह से पाबांदी लगाई जायेगी। साथ ही आगामी जुलाई से लीज रेंट जमा करने की आन-लाइन व्यवस्था शुरू कराई जायेगी।
श्री महाना आज यहां पिकप भवन में साहिबाबाद इन्डस्ट्रीज एसोशियेशन तथा ट्राॅनिका सिटी से जुड़े उद्यमियों के मांग पर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उद्यमी वर्ग का प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन्डस्ट्रीज को चलाने के क्या आवश्यक है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। औद्योगिक क्षेत्र का टोटल सर्वे कराकर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायं। साथ ही उन्होंने साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में सौर उर्जा मार्ग पर बनी 40 वर्ष पुरानी पुलिया के चैड़ीकरण एवं पुनर्निमाण के निर्देश भी दिए।
औद्योगिक विकास मंत्री ने औद्योगिक भूखण्डो/परिसरों की फ्लोर एरिया रेसियो बढ़ाने की मांग पर कहा कि इसका विधिवत परीक्षण कराकर यथोचित कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयों के भूखण्डों को फ्री होल्ड किये जाने के बारे में सकारात्मक रवैया अपनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त औद्योगिक भूखण्डो के समायोजन के संबंध में भी समुचित कदम उठाये जायेंगे।
साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में सीवर सिस्टम में सुधार की मांग पर श्री महाना ने कहा कि इस क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं वेस्टेज के निस्तारण हेतु सीवर सिस्टम की व्यवस्था कराई जायेगी। साथ ही जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में जहां भी सड़कों के मरम्मत/निर्माण की आवश्यता है, उसको तत्काल कराया जाय। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए नगर आयुक्तों की बैठक भी बुलाने के निर्देश दिए हैं।
औद्योगिक विकास मंत्री ने ट्रानिका इन्डस्ट्रियल एशोसिएशन की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल इनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इन्डस्ट्रलिस्ट को प्रमोट किया जाय। उन्होंने कहा कि पर्यावरण कन्ट्रोल बोर्ड से समन्वय स्थापित कर बंद पड़े उद्यमों को यथाशीघ्र शुरू कराने की कार्यवाही की जाय।
बैठक में गाजियाबाद क्षेत्रिय प्रबंधक स्मिता सिंह, साहिबाबाद इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के महासचिव मुकेश गुप्ता, गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फैडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के.माहेश्वरी, ट्रोनिका सिटी एसोसियेशन के प्रधान राजेश कुमार सहित वरिष्ठ विभगीय अधिकारी और उद्यमी उपस्थित थे।