उ0प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष, श्री हृदय नारायण दीक्षित ने आज उ0प्र0 राज्य मान्यता प्राप्त समाचार पत्रों की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से भेंट की। मा0 अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के अध्यक्ष, श्री हेमन्त तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों को विभिन्न पदों पर चुने जाने के उपलक्ष्य में हार्दिक शुभकामनाएं दी।
श्री दीक्षित ने विचार-विमर्श के दौरान यह बताया कि विधान सभा की ओर से संसदीय समाचार लेखन से जुड़े समाचार पत्रों के पत्रकार बन्धुओं के लिए निकट भविष्य में एक प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के मूर्धन्य पत्रकारों एवं मीडिया जगत से जुड़े हुए प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इस बात का प्रयास किया जायेगा कि नये पत्रकार बन्धु, संसदीय पत्रकारिता की बारीकियों के बारे में अधिकतम जानकारी प्राप्त कर सकें। विधान सभा में संसदीय समाचार संकलन से जुड़े सदस्यों की समस्याओं के लिए एक मीडिया सलाहकार समिति (एडवाइजरी कमेटी) बनाए जाने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि समाचार पत्रों का सदैव यही प्रयास रहता है कि सभी पक्षों की बाते आम जनता के बीच में ठीक-ठाक पहुंचे। राजनीतिक दल, सामाजिक संस्थाएं, सभी लोग यह चाहते है कि उनके द्वारा किया जा रहा कार्य समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचे। प्रजातांत्रिक प्रणाली में समाचार पत्रों को चैथे स्तम्भ के रूप में माना गया है। उन्हें सरकार द्वारा कराए गए कामों को भी जनता के बीच ले जाना चाहिए। पत्रकारिता चैथा स्तम्भ कही जाती है। डा0 लोहिया जी चैखम्भा राज्य व्यवस्था की चर्चा करते थे। संविधान सभा में चर्चा के दौरान समाचार पत्रों को विशेष अधिकार देने की चर्चा हुयी थी। इसी चर्चा के दौरान संविधान के अनुच्छेद 19 में वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य का अधिकार प्राप्त हुआ। संविधान द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार पत्रकारों के साथ-साथ प्रत्येक आम नागरिक को प्रदान किया गया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राजनीति में सामान्य कार्यकर्ता को बहुत सम्मान मिलता है। इसी प्रकार का सम्मान पत्रकारों को भी मिलता है। समाज जहां सम्मान देता है उसी के साथ एक कर्तव्यबोध के लिए भी अपेक्षा करता है।
कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अनुरोध किया कि बीच- बीच में पत्रकारों को भेंट करने का अवसर देते रहे, जिससे उन्हें पत्रकारिता जगत की बारीकियों को समझने व आत्मसात करने का सुअवसर प्राप्त कर सके। इस अवसर पर उ0प्र0 विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप दुबे भी उपस्थित रहे।