लखनऊ 04 जून 2018, अखिलेश यादव के बयान ‘‘चैदह माह में भाजपा ने सब बर्बाद कर दिया‘‘ पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने पूछा कि बंगला छूटने पर इतना दर्द? नव समाजवादी जनता की गाढी कमाई के दुरूपयोग के आदी हो गए है और जब सरकारी सुख-सुविधाएं छूट रही है तो प्रदेश और जनता की याद आ रही है वस्तुतः उत्तर प्रदेश की बदहाली के जिम्मेदार आप और आपकी बुआ जी का चैदह वर्ष का कार्यकाल है।
श्री शुक्ल ने कहा कि योगी आदित्य नाथ सरकार ने पिछले 14 माह में गांव, गरीब, किसान के लिए काम किया है, कानून का बेहतर राज स्थापित किया है। किसानों की आय दुगनी करने को सरकार कृत संकल्पित है। एक लाख तक के फसली ऋण माफ करने के लिए 36 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया। गेहूं की 36.99 मीट्रिक टन गेहूॅ की खरीद की गई जो अखिलेश सरकार की तुलना में 4-5 गुना अधिक है, 42.96 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है। पिछले 14-15 सालों का गन्ने के बकाये का भुगतान किया। पशुपालन, मत्स्य विकास एवं सिचाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की।
श्री शुक्ल ने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन आया हैं, विद्युत आपूर्ति में साल भर में ही चार घंटे की औसत वृद्धि की गई है। कुल 65365 मजरों का विद्युतीकरण किया गया है। 39 लाख 35 हजार 224 विद्युत कनेक्शन दिया गया है, जिसमें 16 लाख 75 हजार बीपीएल परिवार शामिल है।
श्री शुक्ल ने बताया कि 1048 किलो मीटर की 110 सड़को/परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हुआ, 753 मार्गो को 04 लेन, चैड़ीकरण/सुदृढीकरण एवं बाईपास का निर्माण किया गया। कुम्भ 2019 के लिए 93 कार्यो हेतु 758 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत की गई।
श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में भयमुक्त वातावरण स्थापित हुआ है। पिछले सालभर में लगभग 15 सौ मुठभेड़ हुई जिसमें 50 के करीब अपराधी मारे गये, 336 अपराधी घायल हुए और 3316 गिरफ्तार किये गए। यूपी 100 का औसत रिसपान्स 15.5 मिनट रहा। 1531 भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा अखिलेश जी यह उपलब्धि मात्र 14 माह की है। समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुॅचाने के लिए केन्द्र-प्रदेश की सरकारें कृति संकल्पित है।