पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा थानों पर अतिरिक्त निरीक्षकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में निरीक्षकों से सीधा संवाद
श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा हाल ही में उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर हुए प्रमोशन के पश्चात निरीक्षकों की उपलब्धता के दृष्टिगत उनकी समुचित उपयोगिता के मद्देनजर जनपद के थानों पर अतिरिक्त निरीक्षक कानून-व्यवस्था व निरीक्षक अपराध के पद का सृजन करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद लखनऊ, सीतापुर व बाराबंकी के निरीक्षकों से सीधा संवाद किया गया।
उक्त बैठक में श्रीमती अंजू गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक 1090, श्री आशुतोष पाण्डेय अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें, श्रीमती नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, सहित श्री विकास मिश्रा पुलिस अधीक्षक पश्चिमी लखनऊ, श्री दिनेश सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध लखनऊ, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम हरदोई सहित वरिष्ठ अधिकारी व जनपद लखनऊ से प्रभारी निरीक्षक गुड़म्बा श्री रामसूरत सोनकर, प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग श्री डी0के0 उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज श्री आनन्द कुमार शाही, निरीक्षक चिनहट श्री राजकुमार सिंह, निरीक्षक कृष्णानगर श्री अंजनी पाण्डेय, जनपद बाराबंकी से प्रभारी निरीक्षक देवा श्री नरेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री जन्मेजय सचान, प्रभारी निरीक्षक कुर्सी श्री सुधीर कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक बड्डूपुर श्री वी0पी0 यादव एवं जनपद सीतापुर से प्रभारी निरीक्षक बिसवाॅ श्री संजय पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक महोली श्री डी0पी0 शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद श्री ज्ञानेन्द्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
उपरोक्त बैठक में महानगर के थानों पर अतिरिक्त निरीक्षक कानून-व्यवस्था एवं निरीक्षक अपराध तथा अन्य नगरों में उपलब्धता के अनुसार महत्वपूर्ण थानों पर एक अतिरिक्त निरीक्षक की नियुक्ति की उपयोगिता के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया, जिसका बैठक में उपस्थित अधिकारीगण एवं निरीक्षकगण द्वारा समर्थन किया गया।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा महानगर के थानों पर अतिरिक्त निरीक्षक कानून-व्यवस्था एवं निरीक्षक अपराध की नियुक्ति के सम्बन्ध में श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक, पश्चिमीलखनऊ, पुलिस अधीक्षक अपराध लखनऊ, क्षेत्राधिकारी हरदोई, प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा लखनऊ एवं प्रभारी निरीक्षक चिनहट लखनऊ सदस्य रहेंगें। उक्त कमेटी 15 दिवस में अतिरिक्त निरीक्षकों की नियुक्ति की उपयोगिता तथा उनकी भूमिका के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।