लखनऊ 26 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश एल. वेकंटेश्वरलू से जमीयत उलमा हिन्द के मौलाना हमीद सिद्दीकी के विरूद्ध चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने हेतु पत्र सौंपा। पत्र के साथ विवादित बयान का वीडियों भी पैन ड्राइव में मुख्य चुनाव अधिकारी को सौपा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत करते हुए पत्र में कहा कि कैराना उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मृगांका सिंह के विरूद्ध विपक्षी प्रत्याशी तबस्सुम हसन चुनाव मैदान में है। जमीयत उलेमा ए हिन्द के मौलाना हमीद सिद्दीकी ने मुसलमानों से भाजपा के विरूद्ध मतदान की अपील की है। मौलाना के बयान आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन है तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला और समाज को तोड़ने वाला है। मौलाना ने मुसलमानों से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मतदान की अपील करते हुए लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम व आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर जाति व धर्म के नाम पर वोट मांगने तथा अपील करने का दण्डनीय अपराध किया है।
भाजपा ने मुख्य चुनाव अधिकारी देवबंद के मौलाना हमीद सिद्दकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कडी कानूनी कार्