बुन्देली सेना ने हवन यज्ञ करके ईश्वर से की प्रार्थना
चित्रकूट - हे मेरे प्रभु श्री राम ! अब दोबारा किसी ढोंगी बाबा को अपनी पवित्र तप स्थली चित्रकूट में न भेजना। नहीं तो तुम्हारा नाम लेकर यहां तपस्या करने वाले सच्चे साधु सन्तों का कोई ठिकाना नहीं रह जाएगा। भगवान से यह प्रार्थना करते हुए बुन्देली सेना के लोगों ने गायत्री परिवार के साथ मिल कर मन्दाकिनी नदी के किनारे शुक्रवार को हवन यज्ञ किया। जिसमें इच्छाधारी ढोंगी बाबा जैसे लोगों को उनके किए का दण्ड देने के लिए ईश वन्दना की गई।
बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि देह व्यापार के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए इच्छाधारी उर्फ शिवमूरत उर्फ शिवा ने भगवान राम की तप स्थली चित्रकूट को कलंकित किया है। उसकी करतूतों की वजह से यहां की गरिमा तार-तार हुई है। इतना ही नहीं ढोंगी बाबा की वजह से देश भर के साधु-सन्तों को भी अपमानित होना पड़ रहा है। उसके कारनामों के लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जिससे फिर
दोबारा कोई ढोंगी साधु-सन्त का वेष धारण कर इस तरह की हरकत न कर सके।
श्री सिंह ने कहा कि इसके बावजूद भी यदि उसे उसकी करतूतों की सजा नहीं मिलती तो भी यहां के लोग उसे माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इच्छाधारी उर्फ शिवमूरत उर्फ शिवा के काले कारनामों से इस क्षेत्र की जो बदनामी हुई है उसको दूर करने के लिए ही बुन्देली सेना ने मन्दाकिनी किनारे हवन यज्ञ आयोजित किया। जिसमें प्रभु श्री राम से ऐसे पापियों को अब कभी दुबारा अपनी कर्मभूमि में न भेजने की भी प्रार्थना की गई।
उन्होंने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ की महिला मण्डल प्रभारी सुधा तिवारी ने अपनी 9 सदस्यीय महिला टीम के साथ हवन यज्ञ विधिविधान के साथ पूरा करवाया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, हेमन्त प्रताप सिंह, चन्द्र प्रकाश खरे, पंकज अग्रवाल, रघुनाथ जायसवाल, पुष्पेन्द्र पटेल, सुनील गर्ग, भानु श्रीवास्तव, गणेश मिश्रा, पवन सिंह, राम अनूप, पुष्पराज, वीरेन्द्र पटेल, शानू गुप्ता, दीनबंधु, गायत्राी तिवारी, सविता तिवारी, प्रमिला शर्मा, रंजना गुपता, अर्चना मिश्रा, मंजू गुप्ता, सरेाज शर्मा सहित लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने डेढ़ घंटे तक चले हवन में अपनी आहुन्तियां डाली।
संदीप गौतम
8052582234