सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई यान्त्रिक मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज विभागीय अधिकारियों की बैठक व प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री जी की सोच पर’’वन ड्राफ मोर क्राप’’ की सोच से ड्रिप एरीगेसन के लिए सीमान्त एवं लघु सीमान्त किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान तथा बड़े किसानों को 80 प्रतिशत की व्यवस्था है। चार राष्ट्रीय परियोजनाएँ मध्य गंगा नहर परियोजना, सरयू नहर परियोजना, बाण सागर परियोजना तथा अर्जुन सहायक परियोजना जो काफी वर्षो से लम्बित थी उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा धनावंटन किया गया है। उन्होेेंने कहा कि लम्बित मध्य गंगा नहर परियोजना बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सम्भल व मुरादाबाद आदि जनपदों के लिए लाभदायी होगी।, सरयू परियोजना से पूर्वांचल के 09 जिलें लाभान्वित होगें, बाण सागर परियोजना से मिर्जापुर, इलाहाबाद आदि व अर्जुन सहायक परियोजना बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए लाभदायक होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुन्देलखण्ड व विध्यांचल क्षेत्रों में पानी का अभाव है। इन चारों परियोजनाओं को वर्ष 2019 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस कार्य में किसी तरह की देरी न हो इसलिए पहली बार मुख्य अभियंता-2 के 32 पद पर मन चाहे तीन विकल्प पर मेरट और कार्य की खमता और गुणबत्ता के आधार पर तैनाती की जा रही है ताकि लम्बित परियोजना को समय से पूर्ण हो और किसी तरह का बहाना न हो सके। विभाग में सभी स्थान्तरण 30 जून तक कर लिए जायेगें। अधिकारी कार्यपद्धति बदलकर जनता की आपेक्षाओं के अनुरुप पुर्ण निष्ठा से कार्य करे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव टी वैक्टेष मुख्य अभियंता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।