लखनऊ 24 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय संगठन की व्यस्तता से समय निकालकर अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए रेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिले। प्रदेश अध्यक्ष डा0 पाण्डेय के संसदीय क्षेत्र चंदौली के वाराणसी जिले एवं चंदौली जिले में रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृत मिली, अण्डर पास बनाएं जाने हेतु प्रस्ताव तथा एकात्मता एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन किए जाने पर चर्चा हुई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे में सम्बन्धित विकास कार्यो के लिए रेल मंत्रालय में रेलवे अधिकारी ईडीपीजी श्री पाटिल एवं अन्य सम्बन्धित उच्च अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मटकुट्टा रेलवे क्रांसिग पर ओवरब्रिज की स्वीकृति प्राप्त हुई जिसका राज्य सरकार साथ डिजाइन आदि औपचारिकता पूर्ण कर शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा। चन्दौली में सैयदराजा विधानसभा अंतर्गत भैंसोर एवं वाराणसी में शिवपुर विधानसभा अंतर्गत घहमापुर रेलवे क्रांसिग पर अन्डर पास बनाएं जाने हेतु प्रस्ताव पर सकारात्मक चर्चा हुई तथा मुगलसराय से लखनऊ तक चलने वाली एकात्मता एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन की जगह कम से कम तीन दिन चलाए जाने के लिए प्रभावी चर्चा हुई।
डा0 पाण्डेय ने बनारस जिले में लोहता, रजवारी, सारनाथ व चंदौली जिले के चंदौली, सैय्यदराजा, सकलडीहा, अवधूतराम हॉल्ट रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रैनों के ठहराव की मांग की। पूर्व में मुगलसराय से होकर जाने वाला सुविख्यात ग्रांड ट्रंक रोड जो कि वर्तमान में एनएच-2 के नाम से जाना जाता है उस पर मुगलसराय जंक्शन से आगे रेलवे लाइन पर बने पुराने एवं अति संकरे रेलवे ओवरब्रिज के स्थान पर नया आधुनिक ओवरब्रिज बनाये जाने का प्रस्ताव रेलवे अधिकारियों को दिया। साथ ही पं0 दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य स्मृति से जुड़े मुगलसराय जंक्शन का नाम पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर अंकित किये जाने की प्रगति की जानकारी ली।