सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊ: 23 मई, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर प्रमुख पर्यटन स्थलों हेतु बसों की समय-सारणी जारी की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस समय-सारणी के माध्यम से यात्रियों को पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए संकल्पित है। पर्यटन की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि प्रमुख पर्यटन स्थलों हेतु बसों की समय-सारणी के माध्यम से पर्यटकों को गोरखपुर-अयोध्या-फैजाबाद-लखनऊ-कानपुर, गोरखपुर-अयोध्या-फैजाबाद -लखनऊ-बरेली-कौशाम्बी, इलाहाबाद-गोण्डा-बहराइच, किछौछा-अकबरपुर-फैजाबाद- बहराइच, लखनऊ-देवाशरीफ, लखनऊ-नैमिषारण्य, सीतापुर-नैमिषारण्य-हरदोई, बिठूर- बहराइच वाया कानपुर, मथुरा-दिल्ली, दिल्ली-मथुरा- आगरा, मथुरा-आगरा-फिरोजाबाद- इटावा-कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर, मथुरा-आगरा-इलाहाबाद-वाराणसी, मथुरा-वृन्दावन, मथुरा-गोवर्धन,लखनऊ-बरेली-गढ़मुक्तेश्वर-दिल्ली रूट की बसों की जानकारी समय- सारिणी में उपलब्ध है।
इसी प्रकार, मुजफ्फरनगर-मोरना-शुक्रताल, शुक्रताल-खतौली-मेरठ-दिल्ली, शाकुम्भरीदेवी-सहारनपुर-मेरठ-मथुरा-भरतपुर, बाह-बटेश्वर-फिरोजाबाद, अलीगढ़- आगरा-बटेश्वर, वाराणसी-विंध्याचल, जौनपुर-विंध्याचल, इलाहाबाद-लखनऊ, इलाहाबाद- जौनपुर-आजमगढ़-गोरखपुर, इलाहाबाद-विंध्याचल-मिर्जापुर-शक्तिनगर, गोरखपुर-हाटा -कुशीनगर-कसया, वाराणसी-इलाहाबाद-कानपुर, इलाहाबाद-वाराणसी, गोरखपुर- आजमगढ़-वाराणसी, वाराणसी-गाजीपुर-सोनौली, वाराणसी-जौनपुर-सुल्तानपुर-लखनऊ, हरिद्वार-मुरादाबाद-लखीमपुर-रूपेडिहा, दिल्ली-मुरादाबाद-लखीमपुर-रूपेडिहा, झांसी- ललितपुर-मदनपुर-महरौनी-मड़ावरा-गुड़ा तथा झांसी-ललितपुर-पाली-बालाबेहट आदि स्थलों के बसों की समय-सारिणी इस पुस्तिका में दी गयी है। इसी प्रकार इन रूट्स पर वापसी का विवरण भी पुस्तिका में उपलब्ध है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी तथा सूचना निदेशक डा0 उज्ज्वल कुमार उपस्थित थे।