पर्यटन मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने नवाबगंज पक्षी विहार का किया औचक निरीक्षण
पक्षी विहार के प्रवेश और निकास गेट को चैड़ा किया जाये
परिवहन विभाग की लम्बी दूरी की बसों का नवाबगंज पक्षी विहार में ठहराव बिन्दु बनाने का होगा प्रयास
-प्रो. रीता बहुगुणा जोशी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊः 16 मई, 2018
प्रदेश की पर्यटन मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री अखण्ड प्रताप सिंह के साथ नवाबगंज पक्षी विहार, उन्नाव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पक्षी विहार के प्रांगण, कमरे, रेस्टोरेन्ट एवं शौचालयों की साफ-सफाई का निरीक्षण कर संतोषजनक पाया। उन्होंने रेस्टोरेन्ट में तैयार व्यंजनों का स्वयं चख कर गुणवत्ता परीक्षण किया।]
प्रो. जोशी ने उ0प्र0 के पर्यटन को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाये जाने की प्रदेश सरकार की मंशा का उल्लेख करते हुए पक्षी विहार को और सुन्दर एवं सुविधासम्पन्न बनाये जाने की चर्चा की। उन्होंने पक्षी विहार के क्रीड़ा स्थल को विकसित करने तथा प्रवेश और निकास गेट को चैड़ा करने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि लम्बी दूरी की बसों का ठहराव बिन्दु नवाबगंज पक्षी विहार बनाए जाने के लिए प्रदेश के परिवहन मंत्री से वार्ता की जायेगी तथा वैकल्पिक ऊर्जा विभाग द्वारा सोलर पैनल लगाने, वन विभाग के सहयोग से प्रांगण में फूलदार वृक्ष लगवाने का शीघ्र ही प्रयास किया जायेगा।
पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री अखण्ड प्रताप सिंह ने पर्यटन मंत्री को विभाग द्वारा सड़क किनारे स्थापित किए गए रेस्टोरेन्ट की व्यवस्था से अवगत कराया। रेस्टोरेन्ट में ‘‘टेक-अवे-फूड’’ व्यवस्था के तहत यात्री 9415233453, 9415013039 तथा 9415532510 पर अपना आर्डर बुक कराकर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं।