अधिक से अधिक खेल प्रतियागिताओं का किया जाए आयोजन
निर्माण कार्यांे की गुणवत्ता का प्रभावी अनुश्रवण एवं निरीक्षण करें
लखनऊ: 11 मई, 2018
अपर मुख्य सचिव खेल श्री मो0 इक्तेखारुद्दीन ने मंडलीय एवं जिला खेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने मंडल के सभी जिलों का निरीक्षण माह में कम से कम एक बार अवश्य करें। उन्होने कहा कि जनपदों में जो भी कमियां हो उसका तत्काल निराकरण कराएं तथा निरीक्षण के उपरान्त आख्या मुख्यालय को आवश्यक उपलब्ध कराई जाए।
अपर मुख्य सचिव खेल मो0 इक्तेखारुद्दीन ने उक्त निर्देश खेल विभाग की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपदों में चल रहे खेल स्टेडियमों के निर्माण कार्यों का प्रभावी अनुश्रवण एवं निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि निर्माण कायों के हस्तानान्तरण से पूर्व जनपद स्तर पर गठित गुणवत्ता संबंधी समिति से जांच करा लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल को कैसे आगे बढ़ाया जाए तथा किस प्रकार लोगों को खेल के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस पर गंभीरता से विचार करें तथा नई प्लानिंग बनाएं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध तथा अधिक से अधिक लोगों को खेल की सुविधाएं प्रदान कराना सरकार का लक्ष्य है। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेडियम के रख-रखाव एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें।
बैठक में निदेशक खेल आर.पी. सिंह, सयुक्त निदेशक अनिल बनौधा तथा अन्य विभागीय खेल अधिकारी उपस्थित थे