लखनऊ 10 मई 2018, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि दिनांक 11 मई को परमाणु परिक्षण की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर सांगठनिक जिलो मंे युवा शक्ति सम्मेलन और शाक्ति के संचार के रूप में सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।
श्री यदुवंश ने बताया कि युवा मोर्चा कल से प्रदेश के सभी सांगठनिक जिलों में युवा शक्ति सम्मेलन आयोजित करेगा। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री मोदी सरकार के कार्र्याे को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में किए गये लोक कल्याण आम जन तक पहुंचाएगा।
श्री यदुवंश ने बताया कि श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने 11 मई 1998 को पोखरण में परमाणु परीक्षण कर देश को दुनिया के सामने सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में प्रदर्शित करने का काम किया था। जिसकी वजह से दुनिया के तमाम शक्तिशाली देशों ने भारत पर ढेरों प्रतिबंध लगा दिये थे। भारत पर आर्थिक प्रतिबद्ध लगने के बाद भी देश विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ता रहा।
श्री यदुवंश ने बताया कि उसी दौरान श्री अटल बहारी बाजपेयी जी ने पूरे भारत को सड़क के जाल से जोड़ने का काम किया था। जिसके चलते कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सम्पूर्ण भारत में सड़क मार्ग में आवागमन सुगम बना दिया।