अनुपूरक पोषाहार की आपूर्ति प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों
तक 15 मई, 2018 से प्रारम्भ की जाएगी
अनुपूरक पोषाहार के प्रत्येक पैकेट व बाहरी बैग बारकोडेड होंगे
लखनऊः 09 मई, 2018
अम्बे्रला आई0सी0डी0एस0 की आंगनबाड़ी सेवायें एवं किशोरी बालिका योजना (एस0ए0जी0) के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों तक आपूर्ति की व्यवस्था हेतु अनुपूरक पोषाहार उत्पादक फर्मों, कम्पनियों से ई-निविदा का प्रकाशन करते हुए प्रदेश के 18 मण्डलों को 14 संयुक्त मण्डलों में समेकित करते हुए ई-निविदा की कार्यवाही पूर्ण की गयी है। यह जानकारी प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार श्रीमती अनीता सी मेश्राम ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में दी।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आगरा मण्डल में मेसर्स देवेश फूड्स एग्रो प्रोडक्ट्स प्रा0लि0, अलीगढ़ मण्डल में मेसर्स कान्टीनेन्टल मिल्कोज (इण्डिया) लि0, इलाहाबाद एवं मिर्जापुर मण्डल में मेसर्स आदित्या फ्लोर मिल्स प्रा0 लि0 एवं मेसर्स सुरूचि फूड्स प्रा0लि0, आजमगढ़ मण्डल में मेसर्स राउसीना उद्योग लि0 एवं मेसर्स पी0बी0एस0 फूड्स प्रा0लि0, बरेली मण्डल में मेसर्स सुरूचि फूड्स प्रा0लि0, बस्ती एवं गोरखपुर मेसर्स त्रिकाल फूड्स एण्ड एग्रो प्रोडक्ट्स प्रा0लि0, चित्रकूट एवं झांसी मेसर्स कैमेस्टर फूड इण्डस्ट्री प्रा0लि0 अनुपूरक पोषाहार आपूर्ति करेंगी।
इसी प्रकार देवीपाटन मण्डल में मेसर्स राशी न्यूट्री फूड्स एवं मेसर्स श्री लालजी इनर्जी फूड्स प्रा0लि0, फैजाबाद मण्डल में कोटा दाल मिल एवं मेसर्स सुरूचि फूड्स प्रा0लि0, कानपुर मण्डल में मेसर्स श्री लालजी इनर्जी फूड्स प्रा0लि0, लखनऊ मण्डल में मेसर्स नीलगिरी फूड प्रोडक्ट्स प्रा0लि0, मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल में मेसर्स कैमेस्टर फूड इण्डस्ट्री प्रा0लि0, मुरादाबाद मण्डल में मेसर्स इण्टरलिंग फूड्स प्रा0लि0 तथा वाराणसी मण्डल में मेसर्स हेल्थ केयर एनर्जी फूड्स प्रा0लि0 को आपूर्ति हेतु अनुबंधित किया गया है।
अनुपूरक पोषाहार की रेसिपी में 06 माह से 03 वर्ष के बच्चे-टेक होम राशन के रूप में इनर्जी डेन्स वीनिंग फूड, इनर्जी डेन्स मीठा दलिया, इनर्जी डेन्स नमकीन दलिया, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टेक होम राशन के रूप में इनर्जी डेन्स लड्डू प्रीमिक्स, इनर्जी डेन्स मीठा दलिया, इनर्जी डेन्स नमकीन दलिया, किशोरी बालिकाओं (22 जनपदों में) को टेक होम राशन के रूप में इनर्जी डेन्स लड्डू प्रीमिक्स, इनर्जी डेन्स मीठा दलिया, इनर्जी डेन्स नमकीन दलिया तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों को मार्निंग स्नैक्स के रूप में इनर्जी डेन्स लड्डू प्रीमिक्स, इनर्जी डेन्स मीठा दलिया, इनर्जी डेन्स नमकीन दलिया अनुपूरक पोषाहार की रेसिपी के रूप में वितरित किया जायेगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में प्रथम बार उत्पादक फर्म/कम्पनी द्वारा अनुपूरक पोषाहार के प्रत्येक पैकेट व बाहरी बैग पर बारकोड (अमिट स्याही के साथ) अंकित करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाहरी बैग में लगायी गयी बारकोड की लिंकेज अन्दर के 20 पैकेटों पर अंकित बारकोड के साथ होगा। बगैर बारकोड के कोई भी आपूर्ति स्वीकार नहीं की जायेगी।
बारकोड की व्यवस्था प्रथम बार की जा रही है। अतः इसे चरणबद्ध रूप से लागू किये जाने का शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में बार कोडिंग हेतु प्रत्येक मण्डल के 01 जनपद की 01 परियोजना का चयन किया गया है, जिसमें अनुपूरक पोषाहार के पैकेटों एवं बाहरी बैग पर बारकोड के उपरान्त ही आपूर्ति प्रारम्भ की जायेगी।
प्रदेश के 18 मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपदों एवं परियोजनाओं हेतु अनुपूरक पोषाहार के प्रकार के अनुसार मात्रा का निर्धारण करते हुए उत्पादक फार्मों/कम्पनियों को आपूर्ति आदेश निर्गत कर दिया गया है। अनुपूरक पोषाहार की आपूर्ति प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों तक 15 मई, 2018 से प्रारम्भ की जाएगी।