लखनऊ: 08 मई, 2018
प्रदेेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए पंडित दीन दयाल सोलर लाइट योजना के क्रियान्वयन हेतु 12 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है।
इस संबंध में जारी शासनादेश में बताया गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग निर्धारित प्रयोजन के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही अंतर्गत धनराशि के समतुल्य ही कार्य कराया जाएगा। अलग से कोई धनराशि उक्त प्रयोजन के लिए लिए नहीं मिलेगी। कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री का क्रय नियमानुसार खरीद नियमों के अंतर्गत ही होगी।
जारी शासनादेश में यह भी प्राविधानित किया गया है कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समस्त कार्य निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण कराए जाए। कार्य स्थल पर स्वीकृत धनराशि एवं कार्य का विवरण शिलापट के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए तथा कार्य की वीडियोग्राफी भी सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अवमुक्त धनराशि का उपयोग समय के अंतर्गत किया जाए। व्यय की गई धनराशि का ब्योरा एवं कार्य की भौतिक प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 7 तरीख तक नियोजन/अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग को उपलब्ध कराई जाए।