लखनऊ, 05 मई 2018। राजधानी की प्रसिद्ध कलाकार श्रीमती वन्दना टण्डन की पेन्टिंग एवं पाटरी प्रदर्षनी का उद्घाटन आज पर्याटन एवं महिला कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोषी ने फीता काटकर किया। ललित कला आकादमी अलीगंज में आयोजित इस दो दिवसीय प्रदषनी के षुभारम्भ के अवसर पर लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, चिकित्सा षिक्षा एवं प्राविधिक षिक्षा मंत्री आसुतोश टण्डन एवं गोपाल जी पूर्व सांसद एवं मंत्री लाल जी टण्डन, पदमश्री डा0 मंसूर हसन, तकनीकी विष्व विद्यालय के कुलपति वी0सी0 पाठक, पूर्व लोकायुक्त जस्टिष एस0सी0 वर्मा, उर्दू एवं फारसी विष्व विद्यालय के वाइस चान्सलर मारूफ मिर्जा, प्रसिद्ध इतिहासकार रवि भट्ट, नवाब मीर जहा अब्दुल्ला, प्रो0 सायरा हबीब, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कुंवर इकबाल हैदर, लखनऊ के प्रसिद्ध चिकित्सक आर0के0 सरन तथा डा0 नरसिंह वर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर वन्दना टण्डन की कलाकृतियों और पाॅटरी की जमकर सराहना हुयी। प्रदर्षनी में चित्रकला और क्ले आर्ट के बेहतरीन नमूने देखने को मिले