लखनऊ-03 मई 2018, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने निर्देश दिये कि सभी संस्थान बच्चो के भोजन की गुणवत्ता बनाए रखे। भोजन में उच्च क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग करे, तथा परिसर में साफ सफाई बनाए रखे। प्रांगण के साथ साथ छत व कमरो की भी सफाई व्यवस्था बनाए रखे।
जिलाधिकारी आज अपने शिविर कार्यालय में शिविर कार्यालय में महिला कल्याण विभाग दुवारा संचालित जिले की समस्त 7 संस्थाओ की समीक्षा बैठक कर रहे के। उन्होने चिकित्सा विभाग को यह आदेश दिये के रेगुलर दौरे कर के संस्थानों में बच्चों की सुव्यवस्था संबंधी समस्याओं का निस्तारण करे, और संस्थानों में मेडिकल कैंपो का आयोजन करें, साथ ही संस्थानों में डाक्टरो की विजिट का भी निरीक्षण करे। संस्थानों के लिए एम्बुलेंस की वयवस्था करने के भी आदेश दिए। साथ ही संस्थानों में वैवसायिक प्रशिक्षण की भी पूर्ण वयवस्था की जाए तथा वृक्षारोपण के लिए स्थानों का चयन करने के आदेश दिए। जिन बच्चों के आधार कार्ड अभी तक नही बने है संस्थान कैम्प लगा कर सभी बच्चों का आधार पंजीकरण कराया जाये।
संस्थानों दुवारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि संस्थानों में होमगार्ड की संख्या बहुत कम है जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने होमगार्ड कमांडेंट को उपस्थित होने के आदेश दिया। तथा घर वालो से बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिवार तक पहुंचने के लिए जल्द ही व्यवस्था करने का आदेश दिया। संस्थानों में शिक्षकों की कमी की समस्या को हल करते हुए शिक्षा विभाग को यह आदेश दिया के वो संस्थानों के लिए सुबह 8 बजे से 1 बजे तक शिक्षकों की वयवस्था करे। संस्थानों दुवारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया के कुछ शिक्षक निर्वाचन कार्यो का बहाना कर के ड्यूटी नही कर रहे। ऐसे शिक्षकों को तुरंत सस्पेंड करने व उनके इंक्रीमेंट रोकने के आदेश दिए। तथा संस्थानों को भी यह चेतावनी दी गई के संस्थानों में बच्चों से कोई कार्य नही कराया जाए अन्यथा संस्थानों के विरुध कड़ी कार्यवाही की जाएगी
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन मणि त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधाकर शरण पांडेय तथा सभी 7 संस्थानों के पदाधिकारियों ने उपस्थित थे।