आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीन प्रमुख मुद्दा आज देश के सामने है जिसे स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उठाया था। जिसके लिए प्रधानमंत्री जी को जवाब देना चाहिए, क्योंकि आने वाला लोकसभा चुनाव 2019 इन्हीं मुद्दों को लेकर होने वाला है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एंव अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेहदी ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगार नौजवानों को एक वर्ष में दो करोड़ देने का वादा पिछले लेाकसभा चुनाव में किया था किन्तु साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में पांच रोजगार भी नहीं दे पाये हैं। आज बेरोजगारी इस कदर बढ़ गयी है कि डिग्री और डिप्लोमाधारी नौजवान सड़कों पर रोजाना उतरकर संघर्ष कर रहे हैं और भाजपा की सरकार उनको रेाजगार देने के बजाय उन पर लाठियां चला रही है।
श्री मेंहदी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विदेश नीति और सीमा सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। आज भारत की विदेश नीति पूरी तरह विफल है। इतिहास में इन साढ़े चार वर्षों में जितने भारतीय सैनिक सीमा पर शहीद हुए हैं उतना शायद कभी नहीं हुए। सीमाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं 56 इंच का सीना दिखाने वाले श्री मोदी अब इस मुद्दे पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं।
श्री मेंहदी ने कहा कि काले धन को लेकर ढोल पीटने वाले प्रधानमंत्री जी ने पिछले लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि विदेशों में जमा काला धन वापस भारत लायेंगे और देश के प्रत्येक नागरिकों के खाते में 15-15 लाख जमा करायेंगे। साढ़े चार वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक किसी एक के भी खाते में 15 लाख रूपया तो क्या एक कौड़ी भी नहीं आयी है। इसके ठीक विपरीत आज देश का हर वर्ग परेशान है। व्यापारी परेशान है। नौकरीपेशा लोग परेशान हैं। देश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के इन वादों को अवश्य याद दिलायेगी।