लखनऊ-02 मई 2018, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में आज सरोजनीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आम जनता की समस्याओं का निस्तारण करना सभी सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी है और जन समस्याओं का निस्तारण सकारात्मक होना चाहिए। आम जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी पांच तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये तथा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवसों में कुल 367 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमे से 07 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिया गये हैं कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज के आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर में 24 मे से एक प्रकरण का निस्तारण किया गया, तहसील मलिहाबाद में 48 मे से 00 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बी0के0टी में 88 मे से 02 प्रकरण का निस्तारण हुआ। तहसील मोहनलालगंज में 119 मे से 04 का निस्तारण हुआ, तहसील सरोजनीनगर में 88 मेसे किसी भी प्रकरण का निस्तारण नही हुआ। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये, जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की पांच सम्पूर्ण समाधान दिवसों में पुलिस 56, राजस्व 163, विकास 36, शिक्षा 00, समाज कल्याण 10, चिकित्सा 01 तथा अन्य 101 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत मण्डी समिति बंथरा के क्षेत्र के किसानों को मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना में 19 पात्र लाभार्थियोंको कुल 148905 लाख रूपये तथा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना में श्रीमती मिथिलेश कुमारी पत्नी स्व0 शिवशंकर ग्राम लक्ष्मणपुर पोस्ट आदमपुर जनूबी को दो लाख रूपये का चेक वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल,डीएफओ श्री मनोज सोनकर, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री चन्द्र प्रकाश, उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर श्री चन्द्रन कुमार पटेल, तहसीलदार सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।