स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर भारत सरकार सहित पूरे देश में उनके योगदान पर हो रही चर्चा
सुरेंद्र अग्निहोत्री, लखनऊः 27 अप्रैल, 2018
स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर दिनांक 25 अप्रैल, 2018 को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी एक ऐसे राजनीतिज्ञ थे, जो हमेशा प्रजातांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहे। स्व0 बहुगुणा जी का जीवन महात्मा गांधी, आचार्य विनोबा भावे, आचार्य नरेन्द्र देव, राम मनोहर लोहिया एवं चन्द्रशेखर आजाद से प्रभावित था।
प्रधानमंत्री ने स्व0 बहुगुणा जी के शिक्षा क्षेत्र एवं पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिये गये कार्यों एवं प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी ने सार्वजनिक जीवन में नैतिक मूल्यों, समाजसेवा एवं राजनैतिक शुचिता को हमेशा तरजीह दी।
उन्होंने कहा कि स्व0 बहुगुणा जी पर्वतीय क्षेत्र से सम्बन्ध रखते थे, इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुये, उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के ढांचागत विकास एवं पर्वतीय क्षेत्र के वासियों के लिये रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया। स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी एक समाजसेवी होने के साथ ही जुझारू व्यक्तित्व के स्वामी थे। युवा पीढ़ी को उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिये समर्पित होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर विधान सभा स्थित तिलक हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि भारतीय राजनीति में स्व0 बहुगुणा जी का एक महत्वपूर्ण स्थान है। छात्र जीवन की राजनीति से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर सफलतापूर्वक पूरा करते हुये उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में भी अपनी अद्भुत राजनैतिक क्षमता का परिचय दिया और केन्द्र सरकार में विभिन्न पदों को कुशलतापूर्वक संभाला
उन्होंने कहा कि स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी का जीवन एवं व्यक्तित्व बहुआयामी था, वह जमीन से जुड़े हुये राजनीतिज्ञ थे और हमेशा जनता की भलाई के लिये कार्य करते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके जन्मशताब्दी वर्ष पर साल भर चलने वाले कार्यक्रम के दौरान युवाओं एवं आम जनता को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा, जिससे आज की युवा पीढ़ी स्व0 बहुगुणा जी के जीवन को करीब से जान सके।
स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की स्मृति में गोमती नगर के 1090 चैराहे से एकता एवं शांति दौड़ का आयोजन किया गया। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, डाॅ0 दिनेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर एकता एवं शांति दौड़ को रवाना किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में स्व0 बहुगुणा जी द्वारा सम्पादित कार्यों को लोग आज भी स्मरण करते हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह सहित तमाम शुभचिंतकों एवं प्रशंसकों ने भाग लिया। इस दौड़ में स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा के जीवन से प्रेरित हजारों लोग शामिल हुये।