किसानों को एफ0डब्ल्यू0एस0 द्वारा केला, गन्ना में ड्रिप, स्प्रिंकलर सिंचाई हेतु करें प्रेरित
गुणवत्तायुक्त, समयबद्व, पारदर्शी कार्य पद्वति को अपनायें
राजमणि यादव
सचिव, सिंचाई एवं अध्यक्ष, पैक्ट
लखनऊः 26 अप्रैल, 2018
सहभागी सिंचाई प्रबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत जल उपभोक्ता समितियों को निर्वाचन प्रणाली के माध्यम से जल उपभोक्ता समितियों का गठन कर नहरों की सत्ता किसानों का सौंपना सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसका समय से अनुपालन करना सिंचाई विभाग का नैतिक दायित्व है। यह बात सचिव, सिंचाई एवं अध्यक्ष, पैक्ट श्री राजमणि यादव ने आज उ0प्र0 वाॅटर सैक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना के मुख्यालय वाल्मी भवन, उतरेठिया, लखनऊ के सभागार में यू0पी0डब्ल्यू0एस0आर0पी0 के द्वितीय चरण की समीक्षा बैठक में कही।
श्री यादव ने कहा कि सिंचाई विभाग ने सरकार की प्राथमिकताओं को दृष्टिगत रखते हुए हर खेत तक पानी पहॅुंचाया है। फलतः किसानांे में खुशहाली आ रही है। इसी क्रम में अभियन्ताओं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर दशा में यह सुनिश्चित करें कि परियोजना क्षेत्र में नहरों की बढ़ी जल धारण क्षमता का लाभ किसानों को मिल सके और उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी/अभियन्ता स्वयं अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करें तथा अपने अधीनस्थों को भी कड़ी हिदायत दे कि वे किसानों से सीधा संपर्क स्थापित करें और आ रही समस्याओं को तुरन्त मौके पर ही निस्तारित करें।
अध्यक्ष, पैक्ट ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एफ0ए0ओ0 के सहयोग से संचालित फार्मस वाॅटर स्कूल (एफ0डल्यू0एक0) के माध्यम से केला और गन्ना की फसलों ड्रिप और स्प्रिंकलर पद्वति पर प्रयोगात्मक अध्ययन कर इसके परिणाम स्वरूप लाभों को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को प्रेरित करें, जिससे की कम पानी में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सके।
मुख्य अभियन्ता, पैक्ट एस0सी0 शर्मा ने समीक्षा के दौरान बताया कि बंुदेलखण्ड के जनपद ललितपुर में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर जल उपभोक्ता समितियों का गठन किया जा चुका है। क्षमता वृद्वि प्रशिक्षण के उपरान्त इन उपभोक्ता समितियों को 4 नहरों का पूरा प्रबन्ध सौंप दिया गया है। शारदा सहायक संगठन के अन्तर्गत कुलाबा समितियों की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अल्पिका व रजवहा समितियों का चरणबद्व निर्वाचन प्रक्रिया संचालित है। शीघ्र ही रामगंगा संगठन में भी निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। श्री शर्मा ने बताया पी0एल0जी0सी0 के आधुनिकीकरण एवं पुनरोद्वार के तहत नहर की क्षमता 4200 क्यूसेक से बढ़ाकर 6400 क्यूसेक कर दिया गया है। जिससे बढ़े हुए डिस्जार्च से पानी किसानों के खेतों में पहॅंुच रहा है। शारदा संगठन के अन्तर्गत हैदरगढ़ संगठन प्रणाली पुर्नस्थापना का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। नरोरा बैराज के आधुनिकीकरण एवं स्वचालित व्यवस्था की स्थापना का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। परियोजना क्षेत्र में अभी तक 1160 फार्मस वाॅटर स्कूल संचालित किये जा रहें है।
बैठक में तकनीकी सलाहकार, पैक्ट श्री संग्राम सिंह सहित विभिन्न लाइन विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।