सुरेन्द्र अग्निहोत्री , लखनऊ
उप्र के अम्बेडकरनगर की अलापुर तहसील के गांव सहसा की मूल निवासी हैं। सौम्या मिश्रा के पििता संजय कुमार मिश्र, आईएएस, संयुक्त आवासीय आयुक्त, मध्य प्रदेश भवन मुंबई, एवम् मां श्रीमती अलका मिश्रा , उप आवासीय आयुक्त, मध्य प्रदेश भवन मुम्बई । सौम्या वर्तमान में नरसी मोंजी विश्वविद्यालय, मुंबई में एमबीए टेक ( बी टेक एवं एमबीए संयुक्त पाठ्यक्रम) की पढ़ाई कर रही हैं, को एमबीए पाठ्यक्रम की इंटर्नशिप के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की कठिन चयन प्रक्रिया आवेदन शार्ट लिस्टिंग एवं टेलीफोनिक इंटरव्यू के पश्चात फायनेंस विषय में यूएन मुख्यालय, न्यूयार्क सिटी में छह माह की इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। सुश्री सौम्या मिश्रा संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ पीस कीपिंग ओपरेसन्स में आगामी 06 माह के लिए इंटर्न-फायनेंस के रूप में 01 मई 2018 से कार्य करेंगी।
यह भी उल्लेखनीय है कि इस इंटर्नशिप के लिए पूरे मध्य प्रदेश एवं नरसी मोंजी विश्वविद्यालय मुंबई से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा केवल सौम्या मिश्रा का चयन हुआ है। संयुक्त राष्ट्र संघ में सुश्री मिश्रा की इस इंटर्नशिप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश शासन एवं भारत सरकार की छवि तथा प्रसिद्धी और बढ़ेगी । सुश्री मिश्रा ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा कार्मल कानवेंट स्कूल, भोपाल, मध्य प्रदेश से ग्रहण की है। उक्त इन्टरन्शिप के लिए सुश्री मिश्रा न्यूयॉर्क सिटी के लिए मुंबई से 29 अप्रैल 2018 को रवाना होंगी। सुश्री मिश्रा के उक्त सुयश के लिए उनके परिवार के सदस्यों, गुरुजनों,मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की हैं।