प्रदेश में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है कि खुद भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, विधायक और सांसद भ्रष्टाचार को लेकर सरकार और सरकारी मशीनरी पर उंगली उठा रहे हैं। भ्रष्टाचार रोकने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के नारे सिर्फ जुमलेबाजी बनकर रह गये हैं।
यह जानकारी उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय बाजपेयी ने आज जारी बयान मंे कहा कि तिन्दवारी के भाजपा विधायक द्वारा जिस प्रकार भ्रष्टाचार को लेकर एक अधीक्षण अभियन्ता केा नोटों की माला पहनाते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है और कमिश्नर से शिकायत की गयी है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा प्रतीत होता है कि आदित्यनाथ सरकार में भ्रष्टाचार हद तक बढ़ चुका है यही कारण है कि अब भाजपा के ही जनप्रतिनिधि अपनी ही सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठा रहे हैं और कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि इतना ही नहीं पिछले लगभग दो महीनों से सरकार में मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर लगातार सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा के चार-चार सांसदों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। यह उ0प्र0 सरकार के लिए शर्मनाक है।
श्री बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठा रही है किन्तु सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी। अब सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों, विधायकों एवं सांसदों द्वारा आवाज उठाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार रोकने के लिए तत्काल कड़े उठाने चाहिए।