लखनऊ 25 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पूर्व कबीना मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को युवाओं के सपनों का हत्यारा बताया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबे और जहरीले बयानों के लिए कुख्यात आजम खान के भ्रष्टाचार की पोल परत दर परत खुल रही है। जल निगम में भर्तियों मेें भ्रष्टाचार की बड़ी संख्या में शिकायतें मिली थीं, जिसकी जांच एसआईटी को सौंपी गयी थी। एसआईटी की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया भर्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई है। एसआईटी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी रहे आजम खान सहित 5 लोगों पर भ्रष्टाचार की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों से पहले ही जारी संकल्प पत्र में पिछले 14 वर्षों के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार की जांच कराने का संकल्प लिया था। योगी सरकार उन संकल्पों को पूरा करते हुए प्रदेश को लूटने-खसोटने वालों पर प्रभावी कार्यवाही कर रही है। पिछली मायावती और अखिलेश सरकारों में सरकारी ठेकों सहित भर्तियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया था। उस समय भाजपा के इन मुद्दों को उठाने पर तत्कालीन सरकारों ने इसे राजनैतिक आरोप बताकर लगातार खारिज करने का प्रयास किया था लेकिन अब सच्चाई साक्ष्यों के साथ सामने आ रही है। भ्रष्ट आजम खान समेत अखिलेश सरकार के कई मंत्री और नौकरशाह जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे। आजम खान सरीखे नेताओं के बुरे दिन जल्द ही आने वाले है।