प्रदेश के चयनित ग्रामों में उज्ज्वला पंचायत के माध्यम से होगा
गैस कनेक्शन का वितरण
लखनऊः 19 अप्रैल, 2018
ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत कल दिनांक 20 अपै्रल, 2018 को पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना दिवस का आयोजन किया गया है। योजना के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अन्त्योदय अन्न योजना, बनवासी तथा अति पिछड़े वर्ग की (बी0पी0एल0 कार्ड धारक) महिलाओं को गैस कनेक्शन विभिन्न गैस कम्पनियों द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
खाद्य एवं रसद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत ऐसी महिला लाभार्थियों को के0वी0आई0सी0 के रूप में कोई अभिलेख नहीं देना होगा, बल्कि उन्हें कनेक्शन प्राप्त करने के लिए बी0पी0एल0 कार्ड की फोटो काॅपी, अनुसूचित जाति एवं जन जाति का प्रमाण-पत्र तथा राशन कार्ड की फोटो काॅपी उपलब्ध करानी होगी। यह योजना पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र की बी0पी0एल0 कार्ड धारक ग्रहणियों/महिलाओं के लिए है।
गैस कम्पनियां गैस कनेक्शन के रूप में गैस सिलेन्डर तथा रेग्यूलेटर निःशुल्क प्रदान करेंगी। यदि महिलाएं गैस चूल्हा लेंगी तो उन्हें लोन अथवा बिना लोन के चूल्हा उपलब्ध कराया जायेगा। चूल्हे की धनराशि आगामी सिलेन्डर आपूर्ति में मिलने वाली सब्सिडी में समायोजित कर दी जायेगी।
गैस कनेक्शन का वितरण प्रदेश के सभी जिलों में चयनित ग्रामों में किया जायेगा। चयनित ग्रामों में उज्ज्वला पंचायत गैस कम्पनियाँ शिविर लगायेंगी और इन पंचायतों में शासन/जिला प्रशासन/गैस कम्पनियों द्वारा नामित व्यक्तियों द्वारा गैस का वितरण किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के 75 जिलों के 3387 चयनित ग्रामों में गैस कनेक्शन का वितरण होगा। उज्ज्वला पंचायत में सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीण महिलाओं को गैस उपयोग के नियम एवं उपाय भी बताये जायेंगे ताकि गैस का उपयोग सावधानी पूर्वक कर सकें।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 तक प्रदेश में 12506081 गैस कनेक्शन वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके सापेक्ष 12 अपै्रल, 2018 तक कुल 6501511 गैस कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है।