लखनऊ: 19 अप्रैल, 2018
कार्यदायी संस्था, लैकफेड द्वारा कराए जा रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हैसरबाजार-संतकबीर नगर के भवन निर्माण के कार्यों के टी.ए.सी. सेल की जांच में पाई गई कमियों/अनापत्तियों के दृष्टिगत उक्त भवन के निर्माण के लिए अब उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद को नई कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
उ0प्र0 सरकार द्वारा की गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद को अवशेष भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए स्वीकृति धनराशि में से 200.00 लाख (दो करोड़ रुपये मात्र) जारी कर दिया गया है। शासनादेश में बताया गया है कि प्रायोजना का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व मानचित्रों को आवश्यकतानुरुप स्थानीय विकास प्राधिकरण/समक्ष लोकल अथार्टी से स्वीकृत करा लिया जाएं। कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य की विशिष्ठयां मानक व गुणवत्ता के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो जाए। कार्यदायी संस्था स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानक/दिशा-निर्देश के अनुरुप किया जाए। कार्यदायी संस्था यह भी सुनिश्चित करेगी कि स्वीकृति धनराशि को प्रत्येक दशा में उसी कार्य/मद में किया जाएगा।