Categorized | लखनऊ.

बाबा साहब का जीवन समाज के लिए अनुकरणीय - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 16 April 2018 by admin

दलित, कमजोर और गरीब लोगों का सशक्तिकरण मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है - प्रियंका सिंह रावत

लखनऊ 16 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी ने आज बाराबंकी के राजकीय इण्टर कालेज के मैदान पर डा. भीमराव राम जी आम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिभा सम्मान समारोह व समरसता भोज का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी व अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश तिवारी जी मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ने डा. आम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन समाज के लिए अनुकरणीय है और समस्त समाज को जोड़ने वाला है। साथ ही यह बताया कि बाबा साहब ने छुआछूत को समाज से समाप्त करने का निरन्तर प्रयास किया। संविधान निर्माण जो दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है उसमें प्रत्येक समाज के नवनिर्माण की बात कही है। उन्होंने विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से संकल्प बध है।
उन्होंने उद्बोधन में कहा कि ‘मैं यह मानता हूं कि आज जो नीति निर्धारक हैं, जो थिंक टैंक चलाते हैं, उन्हें ग्लोबल इकोनॉमी के संदर्भ में बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर के आर्थिक चिंतन को ध्यान में रखना चाहिए। भारत जैसे देश में बाबा साहब के उस आर्थिक चिंतन का बड़ा सीधा सा मंत्र था और वह था ‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय’। मैं समझता हूं कि आर्थिक दृष्टि से किसी भी सरकार के लिए इस मंत्र के मूल तत्व के दायरे से बाहर जाने का कोई कारण ही नहीं बनता है। सामाजिक विषमता, स्त्री व पुरुष के प्रति भेदभाव, अपमान, शोषण की अवस्था वाले दिनों में भी इस महापुरुष को यही विचार आता था कि विकास यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर ईक्वल पार्टनरशिप अर्थात समान साझेदारी होनी चाहिए।’
विडम्बना यह है कि बाबा साहब के समान साझेदारी के विचार पर आगे बढने के बजाय विपक्ष पश्चिम विभेदकारी व विध्वंसकारी राजनीति कर रहा है। ये वे दल हैं जिनका दलित कल्याण को लेकर स्वयं का रिकार्ड दागदार रहा है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के दोनों कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार के मामले बेतहाशा बढ़े थे। ऐसी कांग्रेस की यूपीए सरकार दस सालों तक मायावती की बसपा, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, वामदलों व अन्य विपक्षी दलों के समर्थन से चली। आज फिर सत्ता पाने के लिए विपक्ष्ी के सारे दल मिलकर षडयंत्र कर रहे हैं, जो कभी कांग्रेस ने बाबा साहब को संसद से बाहर रखने के इरादे से उनको चुनाव हरवाने के लिए किया था। क्योंकि कांग्रेस डरती थी कि बाबा साहब दलितों व वंचितों के पक्ष में संसद में विषय उठाएंगे तो उसकी पोल खुलेगी।
बाराबंकी की सांसद तथा कार्यक्रम की संयोजक प्रियंका सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि सही मायने में बाबा साहब के सपनों को साकार करने का काम भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे है और मोदी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को अगर देखा जाये तो सबसे बड़ी उपलब्धि गरीब, शोषित, पिछड़े और दलित समाज के लोगों को उद्यमी बनाकर रोजगार देने वाला बनाने का उनका निर्णय तथा उसका क्रियान्वयन ऐतिहासिक है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, सांसद प्रियंका सिंह रावत, विधायक गण-शरद अवस्थी, सतीश शर्मा, उपेन्द्र रावत, साकेन्द्र वर्मा व बैजनाथ रावत, जिला महामंत्री हर्षित वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव, केशव टण्डन, क्षेत्रीय मंत्री अजीत सिंह, हरगोविन्द सिंह, सुधीर सिंह सिद्धू व जिला मंत्री संदीप गुप्ता सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in