लखनऊ 08 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कुम्भ भारतीय सांस्कृतिक विरासत का महापर्व है, जिसके आयोजन की अपनी स्वयं की गरिमा है। प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. मनोज मिश्र ने कहा कि कुम्भ की भव्यता और दिव्यता भारतीय सांस्कृतिक आध्यात्मिक रूप का विश्वदर्शन है। योगी सरकार अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन से कुम्भ के दिव्य आयोजन को विश्वव्यापी स्वरूप देने के काम में जुटी है।
डाॅ. मनोज मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 684 करोड़ की 151 परियोजनाओं का शिलान्यास करके 2019 में होने वाले अद्भुत कुम्भ मेले के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर कर दी है। विश्व के 192 देशों से आए हुए पर्यटक प्रयाग नगरी में कुम्भ का अमृत पान करेगें। आध्यात्मिक, सांस्कृतिक दिव्यता की छटा के साथ कुम्भ पर्व से गंगा हरीतिमा अभियान का शुभारम्भ करके योगी सरकार ने गंगा के तटों को वृक्षों से अच्छादित करके पर्यावरण संतुलन के अपने दायित्व को जाहिर किया है।
डाॅ. मनोज मिश्र ने कहा कि योगी सरकार कुम्भ मेले की तैयारियां अक्टूबर 2018 में ही पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। गंगा के किनारे प्रदेश के कुल 27 जिलों के 1557 गावों के खुले में शौच से मुुक्त कराया जा चुका है। कुम्भ मेले से पूर्व प्रयागराज के लिए जलमार्ग भी प्रारम्भ किए जाने की तैयारी है। सभी बडे़ शहरों से प्रयाग राज के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। इस तरह योगी सरकार अपने अभूतपूर्व कार्यो एवं संकल्प से कुम्भ मेले के आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उनकी टीम को बधाई ।