ट्रेनिंग सेंटर पर सभी सुविधाए मुहैया की जाएगी
होमगाड्र्स जवानों को शीघ्र मिलेगा एक दिन का साप्ताहिक अवकाश
-अनिल राजभर
लखनऊ: 05 अप्रैल, 2018
होमगाड्र्स जवानों को सार्वजनिक प्रतिष्ठाानों में ओवर टाइम ड्यटी किए जाने पर वेतन के अलावा अलग से ड्यूटी भत्ता दिए जाने का प्रस्ताव शासन को प्राप्त हुआ है। इस पर विचार-विमर्श करके कार्यवाही की जाएगी। यह बातें प्रदेश के होमगाड्र्स, पीआरडी, पूर्व सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा एवं खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल राजभर ने आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि होमगाड्र्स विभाग के अराजपत्रित कर्मियों को प्रोन्नत के तीन अवसर उपलब्ध कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। विभाग के राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्दी भत्ता एवं वर्दी अनुसरण भत्ता दिए जाने के संबंध में भी चर्चा की गयी।
श्री राजभर ने कहा कि जनपद में नियोजित होमगाड्र्स की कुल संख्या के 5 प्रतिशत होमगाड्र्स को समय-समय पर जिला कमाण्डेंट द्वारा नामित इंस्पेक्टर के अधीन ट्रेनिंग कराने को निर्देश दिए हंै। उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर पर 100 चारपाई, फोल्डिंग या तखत के लिए व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होमगाड्र्स विभाग के कार्यालयों में निर्वाध विद्युत व्यवस्था हेतु सोलर लाइटिंग सिस्टम लगाए जाने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। शीघ्र ही इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा।
श्री अनिल राजभर ने कहा कि जिन जिलों मंे जिला कमाण्डेंट के पद रिक्त है उनको यथाशीघ्र भरा जाएगा। सप्ताह में होमगाड्र्स जवानों के लिए एक दिन के अवकाश का प्रस्ताव भी शासन मे विचाराधीन है। शीघ्र ही इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा। जिससे जवानों का मनोबल ऊंचा हो तथा कार्यक्षमता में वृद्धि हो। जिन जिलों में होमगाड्र्स कार्यालय डीएम कार्यालय से संबंध है वहां पर बात करके होमगाड्र्स विभाग के लिए कार्यालय अलग करवाने की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जवानों की ड्रिल एवं वर्दी की समुचित उपलब्धता पर भी कार्रवाई चल रही है। शीघ्र ही इसको सही किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव होमगाड्र्स श्री कुमार कमलेश, कमाण्डेंट जनरल होमगाडर््स डा0 सूर्य कुमार, एडीजी होमगार्ड्स श्री एस.के. सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।