नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रकों का बनाए व्हाट्स एप ग्रुप
- अनिल राजभर
लखनऊ: 05 अप्रैल, 2018
बक्शी तालाब स्थित ट्रेनिंग सेंटर का नवीनीकरण किया जाएगा, जिससे आने वाले दिनों में यहां पर पुनः ट्रेनिंग की सुविधा शुरु की जा सके। यह बातें प्रदेश के होमगाड्र्स, पीआरडी, पूर्व सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा एवं खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल राजभर ने आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यहां की रेस्क्यू सुविधा बहाल की जाएगी एवं साथ ही मेस एवं रहने हेतु हास्टल की सुविधा में भी सुधार की बात की जायेगी, जिससे यहां पर जवान रह सकें।
श्री राजभर ने उपनियंत्रकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए। जिससे सूचनाएं समय से एवं सही ढंग से एक-दूसरे को मिल सके। उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा में लगे कर्मचारी अपने कार्यों को ठीक ढंग से करें और अपने कार्यों के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को भी सूचित करें।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा श्री राजन शुक्ला, डीजी नागरिक सुरक्षा जवाहर लाल त्रिपाठी, डिप्टी कन्ट्रोलर श्री जयराज तोमर, अनुसचिव नागरिक सुरक्षा श्री सुनील यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।