लखनऊ । समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने के बाद निषाद पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बने विजय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी का गणित बिगाड़ दिया है। विजय मिश्रा ने ट्वीट किया है कि उनका वोट भाजपा के प्रत्याशी को ही मिलेगा।
लोकसभा उप चुनाव में गोरखपुर में समाजवादी पार्टी से मिलकर चुनाव लड़ी निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर के सामने बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। विजय मिश्रा को समाजवादी पार्टी में पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव तथा शिवपाल यादव का भक्त माना जाता है।
ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने घोषणा की है कि वे राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे। इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय महासचिव विजय मिश्रा ने कहा है कि वे तन मन धन से भाजपा को सपोर्ट कर रहे हैं। यह फैसला उन्होंने अंतर्आत्मा की आवाज पर लिया है। देश हित और समाज हित में यह सही कदम है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पिछड़ाें व गरीबों विशेषकर निषाद व अन्य पिछड़ी जातियों की आवाज बुलंद करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नई पार्टी भी बनाएंगे। विजय मिश्रा ने राज्यसभा चुनाव में सपा व बसपा को वोट करने से सीधे इनकार कर दिया। विजय मिश्र ने कहा कि निषाद पार्टी ने सपा के साथ विलय कर लिया और इस मसले पर मुझसे कोई राय नहीं ली गई, जबकि मैं पार्टी का महासचिव था।