भवन निर्माण हेतु 3489.27 लाख रूपये की स्वीकृति जारी
लखनऊ 19 मार्च , 2018
प्रदेश सरकार ने जनपद बिजनौर के धामपुर में निर्माणाधीन 100 शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण की लागत पुनरीक्षित कर दी है। संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण की लागत 3674.29 लाख रूपये से 3935.54 लाख हो गयी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं। शासनादेश के अनुसार संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 446.27 लाख रूपये की धनराशि पूर्व में जारी की जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार जनपद बिजनौर के धामपुर में निर्माणाधीन संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु अब अवशेष धनराशि 3489.27 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं इस चिकित्सालय के भवन निर्माण में कार्य की गुणवत्ता एवं मानकों का विशेष ध्यान रखेंगे। भवन निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं।