महिलाओं के सशक्तीकरण में आजीविका मिशन की अहम भूमिका
लखनऊ 14 मार्च, 2018
राज्य सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित कार्यों में तेजी लाते हुए जनवरी 2018 तक 42204 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया तथा 14768 स्वयं सहायता समूहों को निवेश निधि उपलब्ध करायी गयी, जबकि 2016-17 में जनवरी 2017 तक 35944 स्वयं सहायता समूहों का गठन करके 9464 स्वयं सहायता समूहों को निवेश निधि उपलब्ध करायी गयी।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के बनाये हुए समानो की मार्केटिंग कराकर बाजार तक पहुँचाने के लिए सहूलियतें दी जा रही हैं।