प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 7604 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
-मंत्री रमापति शास्त्री
लखनऊः 09 मार्च, 2018
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्य सम्पन्न कराये जा रहे है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता में है।
डा0 शर्मा आज काॅशीराम स्मृति उपवन आशियाना, लखनऊ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि आज के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधि-विधान से विवाह सम्पन्न कराये जा रहे है जिला प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्होंने नव विवाहित जोड़ो को सामूहिक विवाह के अवसर पर सभी को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने आज के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर प्रत्येक नव-विवाहित जोड़े को 20 हजार रुपये का चेक, 10 हजार रुपये में चांदी की पायल, बिछिया व कपड़े सहित अन्य सामग्री दी गई है तथा 05 हजार रुपये का व्यय विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर करते हुए कुल 35 हजार रुपये प्रति जोड़े पर व्यय किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरत मन्द निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परिव्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु शादी अनुदान योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराकर कार्यक्रम सम्मलित होने वाले लोगों को उनकी सामाजिक धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म सद्भाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वित्तीय वर्ष 2017-18 में संचालित की गयी है।
श्री शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 7604 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया है जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के 3364, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2469 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 789 जोड़ों को लाभान्वित कराया गया है। उन्होंने कहा कि आज यहां जनपद लखनऊ में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 83 नव-विवाहित जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। उन्होंने कहा कि आज का यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम की व्यवस्था जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विधिवत ढ़ंग से करायी गई है।
श्री शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति शामिल होने के लिए अधिकृत विवाह समितियों के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करके अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने कहा कि निकाय स्तरीय विवाह समिति के द्वारा निर्धारित तिथि को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में सम्मिलित होकर योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के तहत आवेदक को यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसके समाधान हेतु जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत, सम्बन्धित नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
श्री शास्त्री ने कहा कि आज के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को उनकी सामाजिक मान्यता एवं परम्परा तथा रीति-रिवाज के अनुसार नव-विवाहित जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की पात्रता में आवेदक उ0प्र0 का मूल निवासी हो, निराश्रित, निर्धन या जरूरतमंद आवेदक के परिवार की आय गरीबी रेखा के सीमा अन्तर्गत हो, वर की आयु 21 वर्ष तथा कन्या की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो। शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होगा। निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, स्वयं दिव्यांग कन्या को प्राथमिकता दी जायेगी।
जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री/वित्त मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर नव-विवाहित जोड़ो को अपना आर्शीवाद प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव, आयुक्त समाज कल्याण उ0प्र0 श्री चन्द्र प्रकाश, प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री मनोज सिंह ने नव-विवाहित जोड़ो को आर्शीवाद प्रदान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी लखनऊ श्री कौशल राज शर्मा ने नव-विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा, उप निदेशक समाज कल्याण श्री एस0के0 राय, जिला विकास अधिकारी श्री पी0के0 सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी एस0के0 मिश्रा सहित समाज कल्याण विभाग के विभिन्न अधिकारी व विभिन्न जनपदीय अधिकारी, नव-विवाहित जोड़े, पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित थे।