भारतीय नववर्ष पर नगर में निकला संघ का पथ संचलन
सुलतानपुर - भारतीय नववर्ष नव संवत्सर 2067 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नगर में पन्थ संचलन निकाला गया, जो विभिन्न मार्गो से होकर रामलीला मैदान में एक सभा में बदल गया। सभा को सम्बोधित करते हुए संघ के विभाग प्रचारक रत्नाकर जी ने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र रहा है और रहेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का पथ संचलन नगर के रामलीला मैदान से निकलकर पंचरास्ते, रूद्रनगर, रेलवे स्टेशन, कुड़वार नाका, जिला अस्पताल, सब्जी मण्डी, चौक, गन्दानाला, पोस्ट आफिस चौराहा, शाहगंज चौराहा,चौक व ठठेरी बाजार होते हुए पुन: रामलीला पहुंचा। इस बीच रास्ते में रूद्रनगर में विजय टण्डन के नेतृत्व में पथ संचलन में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसी तरह शाहगंज चौराहे पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल के नेतृत्व में पटाखे दगाने के साथ सैकड़ों लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर प्रवीन अग्रवाल ने भारत माता की जय व वन्देमातरम का गगनभेदी नारे लगवा कर क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।
रामलीला मैदान में बौद्धिक के पूर्व सत नमन केशव चरण में गीत नवनीत पाण्डेय व एकल गीत पूर्ण करेंगे हम सब केशव, वह साधना तुम्हारी शरद श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। मंच परिचय के बाद विभाग प्रचारक रत्नाकर जी ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए संघ के संस्थापक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. हेडगेवार ने भारत का साक्षात्कार किया था। तभी तो पुणे के अन्दर सभा में भारत के हिन्दू राष्ट्र को लेकर बहस चल रही थी तो वह अकेले व्यक्ति थे जिन्होंने यह कहने का साहस किया कि कौन कहता है भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं है।
श्री रत्नाकर ने कहा कि आज हम अपनी भारतीय संस्कृति और परम्परा को सिर्फ दिखावे में भुला रहे हैं। हमारे घर में जब को बच्चा पैदा होता है तो हम उसके भविष्य को लेकर सीधे ज्योतिषी के पास जाकर उसकी कुण्डली बनवाते हैंए जिसमें भारतीय काल गणना के अनुसार उसके जीवन और कार्य की व्याख्या की जाती है किन्तु जब उसका जन्म दिन आता है तो हम भारतीय संस्कृति और भारतीय काल गणना भूल कर अंग्रेजी तिथि के अनुसार उसका जन्म दिन मनाते हैं। इसी तरह से हमारे समाज में जब कोई गृह प्रवेश अथवा कोई भी शुभ कार्य करता है तो वह भारतीय नव वर्ष के कैलेण्डर को ध्यान में रखकर लग्न मुहूर्त निकलवाता है। लेकिन यह एक बिडम्बना ही है कि फिर भी हम भारतीय नव वर्ष को न याद कर अंग्रेजी कैलेण्डर का नववर्ष मनाते हैं।
इस कार्यक्रम में संघ के विभाग संघचालक डॉ. रमाशंकर मिश्र, सह नगर संघचालक अमर पाल सिंह, राम नारायण गुप्ता, राम प्रताप सिंह, अमर नाथ सिंह, बब्बन सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, सूर्यभान सिंह, शेषमणि मिश्र, पवनेश मिश्रए सुभाष कपूरए नागेन्द्र सिंहए सरदार सतपाल सिंहए दिनेश चौरसियाए महावीर सोनीए कुसुम सिंहए सुनील श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, बद्रीविशाल टण्डन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com