उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एंव अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी की माता स्व0 सैय्यदा हसन बांदी बीबी पत्नी स्व0 विलायत हुसैन की छमाही की मजलिस (शोक सभा) आज इमामबाड़ा शाह नजफ़ हज़रत गंज लखनऊ में हुई। जिसको विश्व विख्यात मौलाना हुज्जतुल इस्लाम व मुसलेमीन आली जनाब सै0 अली रज़ा रिज़वी साहब(लन्दन से पहली बार लखनऊ आये) ने मजलिस (शोकसभा) को सम्बोधित किया।
उक्त मजलिस (शोक सभा) में इराक़ स्थित कर्बला के रौज़ा-ए हज़रत अब्बास (अ0स0) के मुखिया सैय्यद अहमद अल साफ़ी ने रौज़े की जानिब से एक प्रतिनिधि मंडल भी आया था जिसमें श्री मोहम्मद जालोखान शरई मुतव्वली रौज़ाए हज़रत अब्बास (अ0स0) व श्री अदनान जालोखान तरजुमान(प्रवक्ता) रौज़ाए हज़रत अब्बास (अ0स0) शामिल रहे। उक्त प्रतिनिधि मंडल अपने साथ मौला हज़रत अब्बास (अ0स0) के रौज़े का परचम भी साथ लाये जो मुसलमानों में बहुत पवित्र माना जाता है, की जि़यारत (दर्शन) भी कराई और अपने विचारों को रखा।
मजलिस के पूर्व अखिल भारतीय सन्त समाज के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृश्णनन जी, विश्व विख्यात शायर, डा0 नायाब हल्लौरी, श्री सर्वेश अस्थाना व श्री हसन काज़मी जी आदि ने अपने कलाम से श्रद्धांजलि अर्पित किया। ंकार्यक्रम का संचालन विश्व विख्यात शायर डा0 नय्यर जलालपुरी ने किया।
मजलिस में प्रमुख रूप से मौलानागण सैफ अब्बास, अमर अब्बास, हबीब हैदर, सदफ जौनपुरी, मुमताज हुसैन, रजा हुसैन, हसन जहीर, सै0 अब्बास नासिर, तनवीर हुसैन, सै0 सिब्ते रजी पूर्व राज्यपाल, जस्टिस(सेवानि.) हैदर अब्बास रजा, सांसद श्री जगदम्बिका पाल, पूर्व सांसद श्री जफरअली नकवी, फिल्म स्टार श्री रजा मुराद, पूर्व मंत्री श्री अब्दुल मन्नान, स्वामी सारंग, श्री इंशराम अली पूर्व मंत्री, श्री हरेन्द्र अग्रवाल पूर्व एमएलसी, श्री नसीब पठान पूर्व एमएलसी, श्री वी0एस0 माथुर, श्री अनीस अंसारी पूर्व आईएएस, श्री मुनव्वर राना, श्री रईस अंसारी, डा0 रमेश दीक्षित, श्री अमीर हैदर, श्री ओ0पी0 श्रीवास्तव, श्री जीशान मेंहदी, डा0 शाह आलम, श्री एम0डी0 वी0एम0सी0, श्री पप्पू सोनकर, श्री मेंहदी रिजवी मुंबई, श्री फैय्याज अहमद सिंगापुर, श्री सुजीत कुमार आई.जी., श्री महरूख मिर्जा, श्री जितेन्द्र कुमार आईएएस, श्री मुकुल सिंघलआईएएस, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री प्रमोेद सिंह, श्री राजेश सिंह, श्री ब्रजेश द्विवेदी, श्री राजेन्द्र कुमार सोनकर पप्पू, श्री नदीम जैदी चेयरमैन नगरपालिका अमरोहा, श्री अरशद बाबा देवा शरीफ, श्री शाज रिजवी