आज देश में महिलाओं के हक में तमाम कानून दिखाई पड़ते हैं, लेकिन इन कानूनों के बावजूद महिलाओं की स्थितियों में बहुत ज्यादा सुधार दिखाई नहीं पड़ता। और अगर कहीं महिलाएं जीतती भी दिखाई पड़ती हैं तो उनके पीछे कहीं गैर सरकारी संगठनों का साथ होता है, तो कहीं मीडिया उन मामलों को हैण्डल कर रहा होता है। वे कौन-सी वजहें हैं, जो महिलाओं को उनका समुचित हक और इंसाफ दिलाने में बाधाएं खड़ी करती हैंघ् क्या हमारे देश के कानून की संरचना में ही कुछ कमी है, जो महिलाओं को उनका हक नहीं मिल पाता ।
प्रदेश कि महिला मुखिया लखनऊ में महा रेली में नोटों से बने हार से अपनी शोभा बड़ा रही थी तभी उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई में कानून व्यवस्ता और नगर में असुरझित महशुस करते हुए परिवार जिले से पलायन कर रहा थाण् 25 जनवरी को मोहल्ला रामनगर में हुई लूट की दुस्साहसिक वारदात की गुत्थी अभी तक पुलिस नहीं सुलझा सकी है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने गृहस्वामी की पत्नी को मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया था। पुलिस की जांच का कोई ठोस नतीजा न निकलने से भयभीत परिवार अब अपना घर छोड़कर यहां से पलायन कर चुका है।
–
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119