लखनऊ 27 फरवरी , 2018
उ0प्र0 सरकार ने दुग्ध उत्पादकों के हितार्थ संचालित तकनीकी निवेश योजना को प्रभावी गति देने के लिए अवशेष 138.25 लाख रुपये की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
दुग्ध विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसका उद्देश्य स्थापित दुग्ध विकास की संस्थाओं के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में सहकारी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक/सदस्यों को प्रोत्साहित करना है। दुग्ध विकास कार्यक्रमों के तहत दुग्ध उत्पादकों को लाभान्वित करने एवं उनकी आर्थिक स्थिति में वांछित सुधार लाने के लिए तकनीकी इनपुट योजना चलायी जा रही है। इस योजना में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु ग्रामीण क्षेत्र के लघु, सीमान्त कृषकों को लाभान्वित कराते हुए पशु प्रजनन कार्यक्रम, पशु स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम भी संचालित किये जायेंगे। यह योजना प्रदेश के 29 जिलों में संचालित होगी।
उल्लेखनीय है कि तकनीकी निवेश योजना के लिए कुल 237 लाख रुपये की धनराशि का प्राविधान किया गया था। इसमें से प्रथम किश्त के रूप में 98.75 लाख रुपये की धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी है।