लखनऊ: 27 फरवरी, 2018
उद्यान विभाग ने मधुमक्खियों में विकृति लाने वाले रोग माइट के प्रकोप से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सलाह दी है। उद्यान विभाग द्वारा दिये गये सुझाव के अनुसार मौनवंश (मधुमक्खियों) का माइट प्रभावित क्षेत्र में माइग्रेशन नहीं कराना चाहिये। रोगी मौनवंशो के अण्डे व लार्वा वाले छत्ते स्वस्थ्य मौनवंशो (मधुमक्खियों) को न दे। इस सम्बन्ध में सलाह देते हुए उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक एस0बी0 शर्मा ने कहा कि मौनवंशो (मधुमक्खियों) की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखे।
इन सावधानियों को बरतने पर मधुमक्खी पालक माइट रोग से होने वाले नुकसान से मधुमक्खियों को बचा सकेंगें तथा शहद उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं हो पायेगा।