लखनऊः 27 फरवरी, 2018
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने बैंक अधिकारियों का आह्वाहन किया है कि वह किसानों के कल्याण संबंधी योजनाओं में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तभी किसानों को खुशहाल किया जा सकेगा। श्री शाही विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक तथा बीमा कम्पनियों के अधिकारियों के साथ किसानों की योजनाओं के संबंध में विचार-विमर्श कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के मामले में बैंक अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। बैंक अधिकारियों से अपेक्षा है कि गावों में शिविर आयोजित कर किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे किसानों को बताये जायं। इतने कम ब्याज दर पर कहीं से ़ऋण नहीं मिल पायेगा।
श्री शाही ने बताया कि किसान ऋण मोचन योजना में ग्रामीण बैंकों ने सहयोग नहीं प्रदान किया। कृषि क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों के समाधान हेतु बैंकों को हल खोजना होगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई समस्या के समाधान हेतु सरकार सोलर पम्प को बढ़ावा दे रही है। साठ प्रतिशत छूट किसानों को दी जा रही है। इससे डीजल व बिजली की खपत कम होगी। कृषि मंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना को बढ़ावा देना होगा। बीमा कम्पनियों ़द्वारा किसानों के हित में अपेक्षित सहयोग न मिलने पर कड़ी फटकार लगायी गयी। श्री शाही ने बताया कि आगामी दस मार्च तक पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।