Categorized | Latest news

उत्तर प्रदेश में उद्यमियों के लिए ‘रेड टेप’ नहीं, ‘रेड कार्पेट’ होगा- मोदी

Posted on 21 February 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊःउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट में देश भर से आये उधोग पतियों को सम्बबिधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद अब परिवर्तन दिखने लगा है। ये इसलिए दिख रहा है क्योंकि यहां काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट होना इसका प्रमाण है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के इस आयोजन के लिए मैं योगी मंत्रिमंडल, अफसरों और पुलिस के साथ जनता को बधाई देता हूं। इस प्रदेश की पहले स्थिति क्या थी ये सबको पता है। जब लोगों की जान सुरक्षित नहीं, तो निवेश कहां से आता लेकिन अब उम्मीद की किरण दिखने लगी है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने जो काम किया है वो अब नजर आने लगा है। अब इस नींव पर ‘न्यू यूपी’ की भव्य दिव्य इमारत बनेगी।’
pm-narendra-modi-in-up-invester-summit
मोदी ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि योगी सरकार हर बात को ध्यान में रखकर नीतियां बना रही है। योगी सरकार अलग-अलग सेक्टर के हिसाब से नीतियां बनाकर काम कर रही है। पीएम ने उम्मीद जताई, कि यूपी में उद्यमियों के लिए ‘रेड टेप’ नहीं ‘रेड कारपेट’ होगा। एक सिंगल विंडो पोर्टल ‘निवेश मित्र’ भी होगा जहां से ऑनलाइन क्लियरेंस मिलेंगे। ये इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के मुद्दे पर एक बड़ा कदम है।

पावर ऑफ़ ऑल
मोदी ने कहा की उत्तर प्रदेश में धान खरीद पहले की तुलना में चार गुना बढ़ी है। पावर ऑफ़ ऑल मुहिम से यूपी सरकार जुड़ गई है। यूपी सरकार किसानों, नौनिहालों और गरीबों से किए वादे पूरे कर रही है। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश को मां गंगा के मैदानी इलाकों का बहुत आशीर्वाद है यहां की 60 प्रतिशत जनसंख्या वर्किंग ऐज ग्रुप में है। यूपी में बहुत क्षमता है। शक्ति का साथ मिले तो यूपी को नई ऊंचाई पर पहुंचाने से कोई नहीं रोक सकता।

थ्री ‘P’ का मंत्र
पीएम में थ्री ‘P’ का भी मंत्र दिया। उन्होंने कहा, potential, planning, manpower से ही परफॉरमेंस आती है। योगी की टीम और यूपी की जनता सुपर परफॉरमेंस के लिए तैयार है उत्तर प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं , लखनऊ का चिकन है, तो मालियाबाद के आम भी। इसके अलावा दूध के उत्पादन में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है अब इसमें कैसे वैल्यू एडिशन किया जाए। पूरे इंफ्रा को आधुनिक बनाने पर सोचना होगा और प्रोडक्ट के साथ पहुंच, मार्केटिंग और सर्विस तथा स्टोरेज का प्रबंध भी किया जाए।

उत्तर प्रदेश में बायो फ्यूल के क्षेत्र में भी काम हो रहा

उत्तर प्रदेश में बायो फ्यूल की संभावनाओं को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाने पर काम हो रहा है। खाद्य संस्करण में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी देने के पीछे खाद्य पदार्थों का सही और समुचित प्रयोग है। यूपी में बायो फ्यूल के क्षेत्र में भी काम हो रहा है और एक नई बायो फ्यूल पॉलिसी तैयार है।

दो डिफेन्स कॉरिडोर में से एक यूपी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की देश मे दो डिफेन्स कॉरिडोर में से एक उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित है। बुन्देलखण्ड के विकास को विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए आगरा, अलीगढ, झांसी, चित्रकूट तक डिफेन्स कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके तहत 2.5 लाख लोगों को रोजगार और 20 लाख करोड़ का निवेश होगा। कुशीनगर और जेवर में नए इंटेरनेशनल एयरपोर्ट बनेंगे। उड़ान योजना के तहत अगर कानपुर, इलाहबाद, बरेली, आजमगढ़ सहित 11 शहरों में हवाई अड्डों का निर्माण किया जा रहा है। मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चले, हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज़ में बैठेगा तो बदलाव दिखेगा।

नई पर्यटन नीति से यूपी नंबर-1 बन सकता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है इसके अलावा नेशनल हाईवे में भी उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान है। उत्तर प्रदेश की पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी ग्रामीण इलाकों को पूरी दुनिया के साथ जोड़ेगी। इसके साथ ही यूपी नई बुलंदियों पर जाएगा।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि देश और विदेश के पर्यटक यहां बड़ी संख्या में आते हैं। पर्यटन में यूपी टॉप के राज्यो में है और वह थोड़े से प्रयासों से नई पर्यटन नीति से उत्तर प्रदेश नंबर-1 बन सकता है।

महाकुम्भ को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 जनवरी की शुरुआत में प्रयाग में महाकुम्भ होगा। यह पूरे विश्व में अपनी तरह का सबसे बड़ा आआयोजन होगा। यूपी सरकार के लिए यह एक बड़ा अवसर होगा। कल्पवासियों से लेकर विदेश से आने वाले लाखों लोगों के लिए 2019 का कुंभ अविस्मरणीय बने, इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना होगा।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in