लखनऊ 20 फरवरी 2018। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ द्वारा श्याम सत्संग भवन
मंदिर मार्ग लखनऊ पर ‘‘बदलता भारत-बदलता उत्तर प्रदेश’’ विषय पर एक
संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी में मुख्यवक्ता के रूप मंे उपस्थित
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी ने हाल ही में केन्द्र एवं
प्रदेश सरकार के आये हुये बजट पर बोलते हुये कहा कि हमारी सरकारों ने जिन
जिन योजनाओं की घोषणाएं की उसके लिये बजट का भी प्रावधान किया। उज्ज्वला
गैस योजना, मुद्रा बैंक, कौशल विकास, मेक इन इण्डिया आदि सभी योजनाओं के
लिये बजट में प्रयाप्त धन का प्रावधान भी किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार
ने अपने बजट में पिछले बजट के अपेक्षा 11.4 प्रतिशत की वृद्धि की।
निःशुल्क विद्युत कनेक्शन हेतु 200 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिये 3 हजार
करोड़, बुन्देलखण्ड में सिंचाई एवं पानी आदि के लिये 500 करोड़,
मुख्यमंत्री आवास योजना के लिये 200 करोड़ का आवंटन किया गया। लक्ष्य
निर्धारित कर अभियान चलाकर किसानों को कम लागत पर सोलर पम्प उपलब्ध
कराना, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे सहित सभी जिला
मुख्यालयों को राजधानी से फोर लेन सड़कों से जोड़ने का प्राविधान प्रदेश
सरकार के बजट में किया गया। हमारी सरकारों की कथनी और करनी में कोई अन्तर
नही है। हमारी सरकारें अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब किसान मजदूर का जीवन
स्तर उठाने के सारे प्रयास एवं कार्य किये जा रहे हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि लखनऊ सहित सभी
प्राधिकरणों के लिये 300 करोड़, नगर निगम को 14 वित्त आयोग के लिये इस बार
373.81 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है। रिवरफ्रंट डवलेपमेंट को पूरा
करने के लिये 65.67 करोड़ और गोमती में सर्विस चलाने की योजना बनी है।
एसपीजीआई को अपने खर्च के लिये 90 करोड़ रूपये। केजीएमयू को 694.10 करोड़,
कैंसर इंस्टीट्यूट को 35.96 करोड़, सिविल अस्पताल को 19 करोड़ का प्रावधान
है। 50 बेड का यूनानी अस्पताल भी है, वन क्षेत्र के मूसाबाग और कुकरैल के
लिये 5.50 करोड़। जेपीएनसी1 के काम को पूरा करने के लिये भी 70 करोड़ दिये
गये हैं। मेट्रो के कार्य को रेडलाइन 200 करोड़ रूपये मिले हैं।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन मंे कहा कि
भारतीय जनता पार्टी की चाहे केन्द्र की सरकार हो चाहे प्रदेश की सरकार
हो, पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के अत्त्योदय के विचार के आधार पर अंतिम
पंक्ति में बैठे लोगों के लिये कार्य कर रही है चाहे वह उज्जवला योजना
हो, जनधन योजना हो, बीमा योजना हो, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत
शौचालयों का निर्माण हो। पं.दीनदयाल जी की जीवन ज्योति हो सभी योजना गांव
गरीब किसान के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिये चलाई जा रही हैं। इस अवसर
पर जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने भी अपना सम्बोधन दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेश श्रीवास्तव, अविनाश त्रिवेदी,
महानगर महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव, पुष्कर शुक्ला, राम औतार कनौजिया,
अतुल अग्रवाल, राकेश मिश्रा, जिला महामंत्री अवधेश प्रताप सिंह, राजकुमार
पाण्डेय, प्रेमचन्द्र गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, आनन्द
द्विवेदी, अनुराग मिश्रा अन्नू, विवेक तोमर, मनोज प्रजापति, संजय सिंह,
योगेश शुक्ला, नरेन्द्र सिंह कुशवाहा, जया शुक्ला, अर्चना साहू, कुमकुम
राजपूत, सीमा स्वर्णकार, घनश्याम, चेयरमैन मान सिंह, अर्चना साहू,
देवशर्मा मुन्ना मिश्रा, रामकुमार शुक्ला, गोविन्द पाण्डेय, सहित बड़ी
संख्या में पार्षद, मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगोष्छी
का संचालन नगर महामंत्री अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने किया।