लखनऊ: 16 फरवरी, 2018
राजभवन प्रांगण में दो दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2018 में गमलों में लगे मौसमी फूलों के पौधों, सकुलेन्ट्स, बोनसाई, शाकभाजी, गुलाब, डहेलिया, औषधीय एवं सगंध पौधों, गमलों के कलात्मक समूह, गमलों में लगे बोगनबिलिया के पौधों तथा सदाबहार पत्ती वाले तथा अन्य गमलों के पौधों की जजिंग का कार्य केन्द्र व प्रदेश के औद्यानिकी से जुड़े संस्थानों प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों तथा प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त उद्यान-विशेषज्ञों के गठित निर्णायक मण्डलों द्वारा किया गया। कल दिनांक 17 फरवरी के पूर्वान्ह से फल, शाकभाजी, कटे मौसमी फूल, कलात्मक पुष्प सज्जा, रंगोली, शादी का मण्डप एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता के जंजिग का कार्य विषय-विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, कारागार, सेना, पी0ए0सी0, रेलवे, एच0ए0एल0, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं व्यक्तिगत प्रतियोगियों के द्वारा विभिन्न श्रेणियों में व्यापक स्तर पर प्रतिभागिता की जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के उद्यान निदेशक श्री एस0पी0 जोशी ने बताया कि प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी के इतिहास में पहली बार वर्टिकल गार्डेन, फूलों से बनी आकृतियों की प्रतियोगिता, पाॅली हाउस में उत्पादित शाकभाजी एवं पुष्प की प्रतियोगिता, यूरोपियन सब्जियाँ के साथ साथ विशिष्ट फलों मशरूम, शहद एवं पान के पत्तों की प्रतियोगिता को शामिल किया गया है। इस प्रदर्शनी के ले-आउट में अप्रत्याशित परिवर्तन करते हुए प्रदर्शनी को और अधिक आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है।
पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 फरवरी को प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ अपरान्ह् 03ः00 बजे राजभवन, लखनऊ के प्रांगण में करेंगे। तत्पश्चात्, प्रदर्शनी आम जनता के लिए खोली जायेगी। प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 18 फरवरी, 2018 को अपरान्ह् 04ः00 बजे प्रदेश के मा0 राज्यपाल श्री राम नाईक तथा प्रदेश शासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। स्कूलों के नर्सरी छात्र/छात्राएं प्रदर्शनी में निःशुल्क प्रवेश पा सकेंगे। इसके अलावा प्रदर्शनी में पाॅलीथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित है।