लखनऊ: 15 फरवरी, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके सरकारी आवास पर एच0सी0एल0 कम्पनी के संस्थापक तथा शिव नाडर फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री शिव नाडर ने भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने श्री नाडर को 21 व 22 फरवरी, 2018 को आयोजित होने वाली ‘इन्वेस्टर्स समिट’ के लिए आमंत्रित किया तथा उन्हें प्रयाग कुम्भ-2019 का ‘लोगो’ भी भेंट किया।
भेंट के दौरान श्री नाडर ने एच0सी0एल0 की स्थापना से लेकर संस्था की अब तक की प्रगति से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। उन्होंने लखनऊ की आई0टी0 सिटी परियोजना के सम्बन्ध में भी मुख्यमंत्री जी को अद्यतन जानकारी प्रदान की।
शिव नाडर फाउण्डेशन के कार्याें की जानकारी देते हुए श्री नाडर ने बताया कि ‘विद्या-ज्ञान’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सीतापुर और बुलन्दशहर में गरीब परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा, एच0सी0एल0 द्वारा जनपद हरदोई के कछौना, बिहन्दर एवं कोठावन विकास खण्डों के चयनित गांवों में जरूरतमंद परिवारों को विभिन्न विकास कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही, ‘समुदाय’ नामक योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पेयजल, कृषि शिक्षा, सेवायोजन एवं अवस्थापना के अन्तर्गत आदर्श गांवों का विकास भी किया जा रहा है।