प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक किस प्रकार जनपदों में गरीबों की जमीनों और मकानों पर कब्जा करने पर अमादा है इसका ताजा उदाहरण जनपद ललितपुर के ग्राम बालाबेहट थाना बालावेहट का है जहां पीडि़त पक्ष ने बताया कि कुन्दन पुत्र पन्ना आदि कई परिवारों के मकानों पर जबरिया बुल्डोजर चलवाकर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मन्नु कोरी एवं उनके पुत्र चंदू द्वारा गिरा दिया गया। गरीब परिवार बेघर होकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज बताया कि पीडि़तों ने बताया कि ग्राम बालाबेहट के कुन्दन पुत्र पन्ना, मोहन पुत्र कुन्दन एव0ं मुरारी पुत्र कुन्दन के मकानों को दिनांक 20जनवरी 2018 को सरकार के राज्य मंत्री मन्नु कोरी के पुत्र चंदू द्वारा बुल्डोजर चलवाकर जबरिया न सिर्फ ध्वस्त करा दिया गया बल्कि घरों मंे मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया और तीन मकानों को पूरी तरह ढहा दिया गया जिसमें उन परिवारों के रोज मर्रा उपयोग की वस्तुएं, कपड़े, जेवरात आदि सब उसी में ध्वस्त हो गये। इन गरीब परिवारों द्वारा 22जनवरी को घण्टाघर पर आमरण अनशन किया गया लेकिन इनकी कोई सुनी नहीं गयी बल्कि इन्हें धमकाया गया कि यहां से भाग जाओ वरना फर्जी केस में जेल भिजवा दिया जायेगा। कई दिनों से यह गरीब परिवार छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं के साथ इस ठण्ड में लखनऊ में मुख्यमंत्री जी से न्याय पाने हेतु भटक रहे हैं और कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अविलम्ब ललितपुर की इस घटना का संज्ञान लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही के निर्देश देते हुए पीडि़त परिवारों को न्याय दिलायें।