लखनऊ 13 फरवरी-2018, जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन होना प्रस्तावित है। जिसके लिए 08 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है, आयोजन के लिए स्थल का चयन होना बाकी है। आयोजन में सम्मिलित होने वालो की संख्या के अनुसार स्थल का चयन किया जायेगा, जिसको आयोजन मे कोई असुविधा न हो।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु अभी तक 114 जोडो का चयन किया जा चुका है। जिनका सत्यापन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सम्म्लिित होने वाले जोड़े में से प्रत्येक कन्या के खाते में 20 हजार रूपये की धनराशि विवाह समिति के खाते से आरटीजीएस द्वारा प्रदान की जायेगी तथा 10 हजार रूपये का वैवाहिक सामान समिति द्वारा क्रय करके दिया जायेगा प्रत्येक जोड़े के आयोजन पर 5 हजार रूपये समिति द्वारा व्यय किया जायेगा।
उन्होने बताया कि आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि जोड़ो व उनके परिजनों को लाने ले जाने की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा तथा निगम क्षेत्र में जोनल अधिकारी द्वारा सुनिष्चित की जायेगी।