210.77 लाख रुपये के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 105.38 लाख रुपये की
वित्तीय स्वीकृति जारी
लखनऊ 13 फरवरी , 2018
प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राजकीय चिकित्सालयों को अत्याधुनिक तकनीकि से युक्त उपकरणों से सुसज्जित करने की दिशा में प्रयासरत् है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा जिला महिला चिकित्सालय, गोरखपुर में आॅपरेशन थियेटर के उच्चीकरण एवं माड्युलर ओ0टी0 की स्थापना किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये दो करोड़ दस लाख सतहत्तर हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति के सापेक्ष एक करोड़ पांच लाख अड़तीस हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं, जिसके अनुसार उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड (सी.एल.डी.एफ.) लखनऊ को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रायोजना का सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के उपरान्त ही कार्य प्रारम्भ किया जाय। इसके साथ ही कार्यदायी संस्था का यह दायित्व होगा कि वह कार्य की गुणवत्ता मानकों के अनुसार सुनिश्चित करेगी।
शासनादेश में यह भी बताया गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी मद में किया जायेगा, जिसके लिये यह धनराशि स्वीकृत की गयी है। अवमुक्त धनराशि का आहरण आवश्यकतानुसार ही किया जायेगा, यह धनराशि पी0एल0ए0 खाते में किसी भी दशा में नहीं रखी जायेगी।