लखनऊ। गोमती नगर स्थित कार्यालय में सोमवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ। जिसमें वरिष्ठ शायर व
पुलिस अधिकारी मो. अली साहिल की गजलों की डीवीडी लांच होने के सन्दर्•ा में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर रफत इंटरटेनमेंट पिक्चर्स के निदेशक व अ•िानेता शारिक शकील और वरिष्ठ शायर मो. अली
साहिल ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि गुलशन कुमार सुपर कैसेट्स लि. टी सीरिज ने
उनकी 6 गजलों को चुना है, जिसका विजुअल •ाी तैयार किया गया है। इसकी लॉचिंग 15 फरवरी 2018 को संत
गाडगे प्रेक्षागृह, गोमती नगर लखनऊ में करेंगे। मो. साहिल ने बताया कि इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के उप
मुख्यमंत्री और कई मा. कबीना मंत्रियों को •ाी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा टी सीरिज के सीनियर
डायरेक्टर/महाप्रबंधक श्री वेद चनाना, वरिष्ठ फिल्म निदेशक श्री मुज्जफर अली, प्रदेश के डीजीपी श्री ओपी सिंह,
आईजी श्री नवनीत सिकेरा, आईजी श्री आरके चतुर्वेदी, प्रो. शारिक रूदौलवी, आईएएस श्री डॉ. हरिओम, पूर्व डीजी श्री
एके जैन, पूर्व डीजी श्री रिजवान अहमद, रिटायर आईएएस श्री अनीस अंसारी और गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर रफत इंटरटेनमेंट पिक्चर्स के निदेशक शारिक शकील व अ•िानेत्री अर्चना सिंह ने बताया कि इस
कार्यक्रम का शु•ाारम्•ा शाम को छह बजे से किया जाएगा, जिसमें गजलों की फिल्मों का प्रदर्शन व सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ-साथ गजल गायन का कम •ाी होगा। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ शायर मो. अली साहिल
ने बताया कि 6 गजलों की डीवीडी की लॉच की जाएगी, जिसमें तेरी सूरत मुो बताती है टाइटिल सांग को स्वयं
उन्होंने ही आवाज दी है। इसके साथ ही मुाको ऐसा इश्क, दिल तुो रोक रहा है, ऐसा नही सलाम किया और गुजर
गए इन तीन गजलों को आवाज प्रदीप अली ने दी। साथ ही काश ऐसा कमाल हो जाए को गायक कमाल खान व क्या
कहे किससे कहे को सचिन चौहान ने आवाज दी है। मो. साहिल ने बताया कि इन गजलों की शूटिंग मेें नैनीताल,
अल्मोड़ा, रानीखेत की खूबसूरत वादियों के साथ-साथ, गोवा, मुम्बई और लखनऊ की नजाकत को •ाी दिखाया गया
है। इस गजल एलबम को प्रोडूयस किया है जुनैद सिद्दकी ने, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रफत इंटरप्राइजेज, गायन मो.
अली साहिल, संगीत सचिन चौहान, वीडियो प्रोडेक्शन जेवी विजन। इस कार्यक्रम का संयोजक रफत इंटरटेनमेंट
पिक्चर व एमजे एडवरजाइजर व इवेंट गोल्डेन फ्रेड्स और मीडिया पार्टनर मीडिया फोटो ग्राफर क्लब है।