पहनाई गई मालाकाले धन से गुथी- सपा माला की कीमत 21 लाख रूपए - नसीमुद्दीन
लखनऊ - उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को पार्टी की रैली में कल पहनाई गई माला करोड़ों रुपये की थी, उसकी जांच आयकर विभाग करेगा। आईटी विभाग यह पता लगाएगा कि माला में लगे हजार-हजार रुपये के नोट कहां से आए।
सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग धन के सोर्स की जांच करेगा। यह राशि 10 से 20 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। जांच लखनऊ स्थित इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करेगा क्योंकि मायावती को जिस स्थान पर कार्यक्रम में माला पहनाई गई वह उसी डायरेक्टरेट के तहत पड़ता है। विभाग एक-एक हजार रुपये के नोटों के सोर्स, किस बैंक से ये नोट निकाले गए और बैंक खाता धारक की पहचान का भी पता लगाएगा।
विभाग ने अपनी खुफिया शाखा से इस संबंध में सूचना जमा करने को कहा है। इसमें बहुजन समाज पार्टी के स्थापना दिवस को मनाने के लिए समूचा धन कहां से आया, इस बारे में भी सूचना जुटाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आगे क्या कार्रवाई की जाएगी इस पर फैसला विभाग को प्राथमिक सूचना मिलने के बाद किया जाएगा। मायावती को पहनाई गई माला में सभी नोट एक-एक हजार रुपये के थे और सभी नए थे। ऐसे में अगर आईटी विभाग उन नोटों को अपने कब्जे में लेकर नंबर मालूम कर लेता है तो इसका सोर्स पता लगाने में उसे परेशानी नहीं होगी। बैंकिंग सेक्टर के एक्सपर्ट्स के अनुसार हालांकि यहां एक अन्य मामला धन के दुरुपयोग का और करोड़ों रुपये को सार्वजनिक करने का बनता है। अहम सवाल यह है कि यह धन किस तरीके से कमाया गया और इस पर इनकम टैक्स दिया गया या नहीं?
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को पार्टी की रैली में कल पहनाई गई माला मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी ने सत्तापक्ष की खिंचाई की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा विधानसभा में नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि रैली मंच पर बसपा मंत्रियों द्वारा हजार हजार के नोटों की करोडों रुपए मूल्य की जो माला मुख्यमंत्री को पहनाई गई वह काले धन से गुथी है।सपा नेताओं ने कहा कि इसका खुलासा होना चाहिए और आयकर विभाग तथा केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को इसे संज्ञान में लेकर जांच करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री मायावती को पार्टी की रैली में कल पहनाई गई माला को लेकर उठे विवाद के बीच ,बसपा के महासचिव और राज्य के लोक निर्माण मंत्री नसीमुद्दीन ने विपक्ष के इस आरोप को आज पूरी तरह गलत बताया कि कल रैली में पहनाई गई माला करोडों रूपए की थी और उसे हजार हजार रूपए के नोट से तैयार किया गया था। उन्होंने कहा कि माला की कीमत 21 लाख रूपए थी और उसे पार्टी की राज्य इकाई की ओर से तैयार कराया गया था। यह किसी भी तरह से अवैधानिक नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com