सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ । विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल का अधिभाषण पर
विपक्ष में खासकर सपा ने जोर-शोर से हंगामा किया जिस पर नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि राज्यपाल के अधिभाषण के दौरान कागज के गोले, गुब्बारे, अमर्यादित नारेबाज़ी, असंसदीय, निदनीय रही, ये विपक्ष का घोर निंदनीय है।
योगी आदित्यनाथ ने सपा सहित सभी विपक्षी दलों के राज्यपाल के अधिभाषण के दौरान के व्यवहार को घोर अमर्यादित बोला है लाल टोपी कही जनता न छीन ले। मुख्यमंत्री के ब्यान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि ये कलंकित सरकार है । किसान मरा जा रहा है । उत्तर प्रदेश में कभी ऐसे हाल नही हुए है ।कासगंज मामले पर सरकार एक तरफा काम कर रही है । निर्दोष लोगों पर कार्यवाही की जा रही है । जो देश का जश्न मना रहे थे उन पर कार्यवाही की जा रही है । सरकार भृष्ट है ।
मुख्यमंत्री जी की कही बातों की मैं निंदा करता हु । मुख्यमंत्री बोलना सीखे । लाल टोपी देश को आज़ाद कराने का काम किया है । भगवा झंडे ने सिर्फ अंग्रेजो के लिए काम किया है ।
भगवा रंग धार्मिक प्रतीक है , इन्होंने उसे भी आलोचना का पात्र बना दिया है । ये केवल मुस्लिम धर्म के साथ नही बलिकि हिन्दू धर्म के साथ भी मजाक कर रहे है । पहले मुख्यमंत्री जी अपना रवैया सही करे । तब हमें बताएं क्या करना है क्या नही । यह सरकार गुगी और बहरी दोनों हो गई है ।बसपा नेता विधानसभा लाल जी वर्मा ने कहा कि राज्यपाल के अधिभाषण को कहा कि सुनने के बाद लगा कि ये वैसे ही जैसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया है ।