लखनऊ 07 फरवरी 2018। एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ परिसर के तीन दिवसीय वार्षिक समारोह एमिफोरिया-2018 का आज विश्वविद्यालय परिसर में शुभारम्भ किया गया। रंगबिरंगे परिधानों में सजे छात्र और छात्राओं द्वारा पर्यावरण सुरक्षा, भारतीय संस्कृति, लोकरंग आदि विषयों पर विश्वविद्यालय परिसर में कार्निवाल जुलूस निकालने और भारतीय संस्कृति में रची बसी रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मुख्य अतिथि खेल मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री चेतन चैहान ने समारोह का आगाज किया।
एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के प्रति कुलपति सेवानिवृत्त मेजर जनरल के.के. ओहरी (एवीएसएम) ने अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। संयोजिका एमिफोरिया-2018 व निदेशिका एमिटी इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी डा. सुनीला धनेश्वर ने मुख्य अतिथि महोदय को एमिफोरिया-2018 के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री चेतन चैहान ने विश्वविद्यालय परिवार और छात्रों को बधाई देते हुए छात्रों से कहा कि, एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे अमूल्य योगदान से वे बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होने कहा कि आज का युवा आत्मविश्वास से भरा हुआ और बेहतर करने के की दिशा में खतरे उठाने को तैयार है। आज के भारत की जिम्मेदारी इन्हीं युवा हाथों में है। उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि, जीवन का यह समय और मौका बार-बार नहीं आने वाला, यही वह समय है जब युवा अपनी लगन और पूर्ण सर्मपण के साथ अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं इसलिए इस मौके को बिलकुल न चूकें। उन्होंने कहा कि अपने कार्य में इतनी लगन, ईमानदारी और परिश्रम का समावेश करें कि भविष्य में पछताना न पड़े।
श्री चैहान ने कहा कि, उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि भारत में महज दस प्रतिशत लोग ही किसी हुनर से जुडे हुए है जबकि जापान में यह आंकड़ा 65 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है अगर यहां भी लोगों के हाथों में हुनर आ जाए तो इस समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है। श्री चैहान ने बताया कि, बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए वर्तमान सरकार गम्भीरता से प्रयास कर रही है। इस संदर्भ में सरकार कक्षा 8 से ही छात्रों को कौशल विकास से जोड़ने की दिशा में विचार कर रही है जिससे कि हर युवा के हाथों मंे कोई न कोई हुनर आ जाए।
छात्रों को देश के लिए जीने हेतु प्रेरित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि राजनीति में आने से पूर्व वह भारतीय क्रिकेेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रहे है। उन्होंने कहा कि, जब वह पिच पर उतरते थे तों उनके मन में धर्म, जाति और क्षेत्र आदि के बजाय अपना देश होता था और करोडों देशवासियों की भावनाएं साथ होती थी। उन्होनें कहा इसी तरह देश के हर नागरिक को देश सर्वोपरि मानकर कार्य करना चाहिए।
इसके पूर्व मुख्यअतिथि ने एमिटी परिसर में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का जायजा लिया और प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की।
एमीफोरिया-2018 के पहले दिन विद्यार्थियों को एमिटी विश्वविद्यालय की ओर से छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। विभिन्न विभागों के प्रतिभावान 611 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ मेट्रो के मैनेजिंग डाइरेक्टर कुमार केशव के हाथों छात्रवृत्ति वितरित की गई। एमिटी के 53 छात्र-छात्राओं को अशोक कुमार चैहान छात्रवृत्ति दी गई जिसमें कक्षा बारह में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को फीस में सौ प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है। सन् 2004 से अब तक एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर 7000 हजार विद्यार्थियों को 30 करोड़ से अधिक राशि की छात्रवृत्ति प्रदान कर चुका है।
इस दौरान एमिटी विवि लखनऊ परिसर के निदेशक प्रोजेक्टस् नरेश चंद्र, सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और प्रवक्तागण भी उपस्थित रहे।
प्रथम दिन का मुख्य आकर्षण सांयकाल आयोजित एक्टासी-मिस एण्ड मिस्टर एमिटी प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता का सभी छात्रों को साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है। शाम को आयोजित इस प्रतियोगिता में धमाकेदार नृत्य प्रस्तुति के साथ सभी प्रतिभागियों का परिचय राउंड हुआ जिसमें उनसे रैम्प वाक भी कराया गया। प्रतियोगिता के कई दौर के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुतियों का आयोजन कार्यक्रम का एक आकर्षण रहा।
इन तीन दिनों के दौरान विवि. के लगभग 5500 छात्रों के लिए विभिन्न विभागों की ओर से पचास से भी ज्यादा कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कल एमिफोरिया के दूसरे दिन अन्य सभी आयोजनों के साथ ही एमिटी स्कूल आफ फैशन टैक्नालाजी की ओर से एमिटी डिजाइनरस् अवार्ड-फैशन शों का आयोजन किया जाएगा।